जमुई,बिहार के शैलेश कुमार का पैरालंपिक के लिए राष्ट्रीय टीम में हुआ चयन

जमुई,बिहार के शैलेश कुमार का पैरालंपिक के लिए राष्ट्रीय टीम में हुआ चयन

 
- पुरुष हाई जम्प T-42/63 श्रेणी की प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे शैलेश 
- एशियन पैरा चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं शैलेश 
-बिहार सरकार की 'मेडल लाओ नौकरी पाओ'योजना के अन्तर्गत क्लास वन की सरकारी नौकरी भी मिली है शैलेश को 
- 28 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक पेरिस में होना है पैरालंपिक खेलों का आयोजन 

पटना, 11 अगस्त 2024 :- बिहार के खिलाड़ी शैलेश कुमार पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि 28 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक पेरिस में पैरालंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है । इस पैरालंपिक में विभिन्न खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए खिलाडियों का चयन हुआ है। इसमें पुरुष हाई जम्प T-42/63 श्रेणी में बिहार के जमुई जिले के रहने वाले खिलाड़ी शैलेश कुमार का चयन हुआ है जो बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। 
आगे श्री शंकरण ने बताया कि शैलेश कुमार पिछले एशियन पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता हैं। उनकी इस उपलब्धि और योग्यता के आधार पर ही बिहार सरकार ने खिलाड़ियों के लिए अपनी महात्वाकांक्षी योजना 'मेडल लाओ नौकरी पाओ' के अन्तर्गत उन्हें क्लास वन की सरकारी नौकरी दे कर सम्मानित किया है। 
शैलेश अभी समाज कल्याण विभाग में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से और खेल प्राधिकरण की ओर से विशेष कर समान्य प्रशासन के सचिव श्री बी राजेंदर जो खेल विभाग के प्रधान सचिव भी हैं और समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री प्रेम सिंह मीणा जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने शैलेश का इस नौकरी के लिए चयन किया और उसके प्रशिक्षण के लिए सभी सुविधाओं के साथ शैलेश को पर्याप्त समय उपलब्ध कराया। 
शैलेश में जैसी प्रतिभा और  क्षमता है उससे हमें पूरा विश्वास है कि वो बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीतेंगे और बिहार और देश का नाम रोशन करेंगे। बिहार सहित पूरे देश की शुभकामनाएं शैलेश के साथ हैं।

0 Response to "जमुई,बिहार के शैलेश कुमार का पैरालंपिक के लिए राष्ट्रीय टीम में हुआ चयन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article