कोलकाता रेप मर्डर कांड के विरोध में बखरी में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

कोलकाता रेप मर्डर कांड के विरोध में बखरी में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

कोलकाता रेप मर्डर कांड के विरोध में बखरी में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।  अनुमंडल चिकित्सक संघ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित अन्य संगठनों के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च नगर के महादेव स्थान चौक से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार में भ्रमण करते हुए अंबेडकर चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।  प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि मां,माटी और मानुष के नाम पर सत्ता में पहुंची ममता बनर्जी का ममत्व समाप्त हो चुका है। कानून व्यवस्था की धज्जियां वहां पहले भी उङ रहीं थीं।  अब वहां बेटियां भी सुरक्षित नहीं है। बोले,जिस देश में द्रौपदी और सीता का दामन छूने मात्र से महाभारत और लंका जल जाती है। वहां दुष्कर्मियों ने पाशविकता की सीमा पार कर दी है। अभाविप के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बेटियों की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का नारा इस प्रकार के कृत्यों से खोखला साबित हो रहा है। उन्होंने डाॅक्टर्स और अस्पतालों की सुरक्षा के लिए नेशनल मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लाने को समय की जरूरत बताया। मौके पर डाॅ मणीश कुमार,अभाविप के पवन कुमार सुमन, मनीष आर आर एस,जयशंकर जायसवाल, डाॅ गौतम सिंह राठौड़, प्रियांशु रघुवंशी, छोटू केसरी, राजू गुप्ता,संतोष भारती गुड्डू आदि मौजूद थे। 
मार्च में शामिल लोग  डाॅक्टर बिटिया को न्याय दो,बहन हम शर्मिंदा हैं-तेरे कातिल जिन्दा है,रेपिस्ट हत्यारों को फांसी दो आदि स्लोगन लिखी तख्तियां तथा हाथों में मोमबत्ती जलाकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

0 Response to "कोलकाता रेप मर्डर कांड के विरोध में बखरी में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article