डीएम की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक, अधिकारियों एवं कार्यकारी एजेंसियों को योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन करने का दिया गया निदेश

डीएम की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक, अधिकारियों एवं कार्यकारी एजेंसियों को योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन करने का दिया गया निदेश

परियोजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छी प्रगति है; एसडीओ एवं एसडीपीओ आ रहे व्यवधानों को दूर कर रहे हैंः डीएम
-------------------------------------------

जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रगति का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया
------------------------------

पटना, मंगलवार, दिनांक 27.08.2024ः समाहर्ता-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि जिला में राज्य-सम्पोषित एवं केन्द्रीय परियोजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छी प्रगति है। आ रही छोटी-मोटी समस्याओं को संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक विशेष रूचि लेकर दूर कर रहे हैं। वे आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में परियोजना अनुश्रवण समूह (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि वे स्वयं एवं वरीय पुलिस अधीक्षक भी संयुक्त रूप से नियमित तौर पर परियोजना स्थलों का निरीक्षण करते हैं तथा कार्यों में प्रगति का अनुश्रवण करते हैं। यदि कोई व्यवधान रहता है तो उसे दूर भी किया जाता है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन से संबद्ध अधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसी योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। 

इस बैठक में डीएम डॉ. सिंह द्वारा जिले में चल रही 30 से अधिक परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। अधियाची विभागों द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को क्षेत्रीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यों में प्रगति लाने का निदेश दिया गया।  जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी परियोजना स्थल पर अतिक्रमण हो तो अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित कर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करा अतिक्रमण हटाएँ। परियोजना के क्रियान्वयन में जो कोई व्यवधान आ रहा हो उसे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विशेष रूचि लेकर समाधान कराएँ। अधियाची विभागों के पदाधिकारीगण भी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित रखें एवं कार्यों में प्रगति लाएँ। 

डीएम डॉ. सिंह ने भू-अर्जन तथा भू-हस्तानांतरण के लंबित मामलों में तेजी लाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में सरकारी जमीन का हस्तांतरण एवं बकास्त भूमि का रैयतीकरण किया जाना है उसमें  संबंधित अंचलाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता के माध्यम से अविलंब प्रस्ताव दें। 

डीएम डॉ. सिंह ने मुआवजा भुगतान के लंबित मामलों को तुरत निष्पादित करने का निदेश दिया।

आज की बैठक में डीएम डॉ. सिंह द्वारा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड परियोजना में प्रगति की समीक्षा की गई। कुल 22 ग्रामों में भू-अधिग्रहण की कार्रवाई की गई है। कुल अर्जित रकबा 104.005 एकड़ है। 622 रैयतों के बीच 108.08 करोड़ रुपया भुगतान किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता, दानापुर को बकास्त से रैयतीकरण/सरकारीकरण के लंबित प्रस्तावों को अविलंब उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। कार्य एजेंसी द्वारा बताया गया कि मौजा श्रीरामपुर एवं महादेवपुर फुलाड़ी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण है। इस पर मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया गया है। नेउरा थाना के पास जप्त गाड़ियों को इस परियोजना के मार्ग-रेखन से हटाकर अन्य जगह रखने के लिए जिला खनन पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर को निदेशित किया गया। एनएचएआई के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि एलिवेटेड कोरिडोर के मार्ग-रेखन में घनश्याम बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, खगौल अवस्थित है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर को आज ही बैठक के बाद स्थल का भ्रमण कर विकल्पों का अवलोकन कर समीक्षा करते हुए प्रतिवेदन देने का निदेश दिया ताकि बालिकाओं के पठन-पाठन पर कोई प्रभाव न पड़े। साथ ही परियोजना का कार्य भी न रूके। स्थानीय निवासियों से भी सम्पर्क करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को नगर परिषद, खगौल के परित्यक्त भवन को 24 घंटा के अंदर तोड़ने की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक ट्रैफिक की व्यवस्था के बारे में एनएचएआई द्वारा जो प्रस्ताव दिया गया है उसका सत्यापन कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, यातायात को स्थल भ्रमण कर प्रस्तावों की जनहित में उपयुक्तता की जाँच करने का निदेश दिया गया है। उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी तथा सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर एवं एनएचएआई के पदाधिकारी भी रहेंगे। पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा निरीक्षण के पश्चात यातायात प्लान प्रस्तुत किया जाएगा जिस पर जनहित में निर्णय लिया जाएगा। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भूमि एवं संरचना का लंबित मुआवजा भुगतान अविलंब पूरा करने का निदेश दिया गया।  

पटना-गया-डोभी (एनएच-83) परियोजना की समीक्षा की गई। कार्यकारी एजेंसी के द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार का काई अवरोध नहीं है। पिछली बैठक में जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सभी बाधा दूर कर दिया गया है। पटना-गया-डोभी रोड की कनेक्टिविटि हो गयी है। कार्य प्रारंभ हो गया है। डीएम डॉ. सिंह द्वारा इस परियोजना में अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए तेजी से काम कराने का निदेश दिया गया। 

बख्तियारपुर-मोकामा (एनएच-31) परियोजना की समीक्षा की गई। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि निर्माण स्थल पर कार्य में किसी प्रकार का अवरोध नहीं है। शेष बचे हुए रैयतों के बीच त्वरित गति से मुआवजा भुगतान की कार्रवाई जारी है। अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ को परियोजना में प्रगति का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया।

एनएचएआई के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि कन्हौली-रामनगर पटना रिंग रोड परियोजना में अब कोई व्यवधान नहीं है। पिपरा थाना भवन का स्थानांतरण हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई को तेजी से कार्य करने का निदेश दिया गया।   

मीठापुर-महुली-एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण में मुआवजा भुगतान किया जा रहा है। कार्य में कोई बाधा नहीं है। डीएम डॉ. सिंह द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को बीएसआरडीसीएल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया। ऊसरी-छितनावा बाईपास रोड के काम में कोई समस्या नहीं है। कच्ची दरगाह बिदुपुर परियोजना में कोई व्यवधान नहीं है एवं काम चल रहा है। 

जिलाधिकारी द्वारा एम्स-अनिसाबाद-बेउर मोड़ एलिवेटेड निर्माण हेतु अंचल अधिकारी, फुलवारीशरीफ को तुरंत अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया गया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को रामनगर-कच्ची दरगाह परियोजना के लिए तेजी से आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। 

डीएम डॉ. सिंह द्वारा भारतमाला परियोजना अंतर्गत एनएच-119डी आमस-रामनगर खण्ड परियोजना में प्रगति की समीक्षा की गई तथा अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया। भारतमाला अंतर्गत एनएच-119डी आमस-रामनगर खण्ड परियोजना अंतर्गत कुल 12 मौजा है जिसमें चार फतुहा तथा आठ धनरूआ अंचल में पड़ता है। फतुहा अंचल में राबीयाचक, भेड़गावा, जैतीया एवं वाजीदपुर मौजा तथा धनरूआ अंचल में बघबर, बहरामपुर, पिपरावॉ, बिजपुरा, नसरतपुर, छाती, टरवॉ एवं पभेड़ा मौजा पड़ता है। जिलाधिकारी द्वारा भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने का निदेश दिया गया। पेड़ एवं बोरिंग के प्राप्त मूल्यांकन के आलोक में तेजी से आगे की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

डीएम डॉ. सिंह ने सभी अंचलाधिकारियों को विभिन्न परियोजनाओं के मार्ग में अतिक्रमण को हटाने हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया। 

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

आज की इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, उप महाप्रबंधक, बीएसआरडीसीएल, एनटीपीसी, एनएचएआई, रेलवे एवं अन्य के प्रतिनिधि सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता तथा अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

0 Response to "डीएम की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक, अधिकारियों एवं कार्यकारी एजेंसियों को योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन करने का दिया गया निदेश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article