पटना जू तथा जयप्रभा मेदान्ता अस्पताल के संयुक्त सौजन्य से पर्यावरण एवं स्वास्थ्य विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 06 अगस्त, 2024 को पटना जू तथा जयप्रभा मेदान्ता अस्पताल के संयुक्त सौजन्य से पर्यावरण एवं स्वास्थ्य विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा का उद्घाटन दीप प्रजवलित कर श्री प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा श्रीमती बंदना प्रेयषी, विभागीय सचिव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जयप्रभा मेदान्ता अस्पताल के हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० प्रमोद कुमार तथा इंटरवेन्शनल कॉर्डियालॉजी के निदेशक, डा० अजय कुमार सिन्हा ने हृदय रोग से बचने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। उनके साथ आई एस.डी.आर.एफ. के टीम द्वारा जू-कर्मियों को सी.पी. आर. तकनीक की प्रायोगिक जानकारी दी गई। अस्पताल के ही हड्डी-रोग विभाग के निदेशक डॉ० राजीव रंजन सिन्हा ने हड्डियों एवं जोड़ों को स्वस्थ रखने की जानकारी दी। अस्पताल के ही कैंसर इंस्टीच्यूट के निदेशक डॉ० राजीव रंजन प्रसाद ने कैंसर रोग के लक्षण तथा उससे बचाव एवं ईलाज के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। नेफ्रोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ० के०एम० साहू ने किडनी में होने वाले रोग तथा उनके बचाव के बारे में जनकारी दी। साथ ही डॉ० रविकान्त ने मानसिक स्वास्थ्य तथा श्री कंचल कुमारी ने खान-पान के प्रति लोगों को जागरूक किया। तदोपरांत एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत उपस्थित गणमान्य एवं आमजनों को पौधा वितरित किया गया।
जयप्रना मेदान्ता अस्पताल के मेडिकल निदेशक डॉ० रविशंकर सिंह ने जू कर्मियों को स्वस्थ जीवन-शैली अपनाने तथा स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। इस परिचर्चा के अवसर पर श्री अभय कुमार निदेशक, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण, पटना/श्री सत्यजीत कुमार, निदेशक, पटना जू श्री शशि भूषण प्रसाद उप निदेशक/डॉ० अमित कुमार/वनों के क्षेत्र पदाधिकारी जन्तु वनस्पति प्रक्षेत्र/जू-बॉयोलोजिस्ट के साथ-साथ जू कर्मी एवं जू-एम्बेसडर्स इत्यादि उपस्थित थे।
0 Response to "पटना जू तथा जयप्रभा मेदान्ता अस्पताल के संयुक्त सौजन्य से पर्यावरण एवं स्वास्थ्य विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें