आर्थिक अपराध इकाई पेपर लीक करने वालों एवं सोशल मीडिया पर सक्रिय साईबर अपराधियों की लगातार निगरानी कर रही है।

आर्थिक अपराध इकाई पेपर लीक करने वालों एवं सोशल मीडिया पर सक्रिय साईबर अपराधियों की लगातार निगरानी कर रही है।

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के दिनांक 09.06.2023 को प्रकाशित विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत बिहार पुलिस में सिपाही' के 21,391 पदों पर चयन हेतु भिन्न-भिन्न तिथियों में दिनांक 07.08.2024, 11.08.2024, 18.08.2024, 21.08.2024, 25.08.2024 एवं 28.08.2024 को आयोजित होने वाली परीक्षाओं का आज प्रथम चरण था। आर्थिक अपराध इकाई पेपर लीक करने वालों एवं सोशल मीडिया पर सक्रिय साईबर अपराधियों की लगातार निगरानी कर रही है। इसी क्रम में शिकायतकर्ताओं द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर 15 टेलीग्राम चैनल/ग्रुप/अकाउन्ट, 03 व्हॉटसएप चैनल एवं 08 यू०पी०आई० आई०डी० को चिन्हित किया गया जिसके माध्यम से साईबर ठगी करने वालों ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को संपर्क किया गया है, तथा कुछ के द्वारा उत्तर पत्र देने के एवज में पैसे स्थानान्तरित करने की बातें भी प्रकाश में आयी है। टेलीग्राम/व्हॉटसएप चैनल एवं ग्रुप पर आज दिनांक 07.08.2024 को आयोजित बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा से संबंधित उपलब्ध कराये गये उत्तर पत्र सत्यापनोपरान्त फर्जी पाया गया है। चिन्हित UPI Id, Telegram Channel/Account, Whatsapp Channel/Group/Account Number एवं कई मोबाईल नंबरो का सत्यापन की जा रही है। सत्यापनोपरान्त इनके विरूद्ध कठोरतम विधि-सम्मत् कार्रवाई की जायेगी।

आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पटना के द्वारा इकाई में कार्यरत सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट लगातार ऐसे साईबर ठगी एवं पेपर लीक की अफवाह फैलाने वाले सक्रिय अपराधियों पर लगातार निगरानी बनाये हुए है। सिपाही भर्ती परीक्षा के आगामी चरणो में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से पुनः अपील है कि ऐसे किसी भी तरह के झांसे में न आये और अगर इस तरह की कोई भी सूचना/कॉल/मैसेज उन्हे प्राप्त होता है, तो इस इकाई में कार्यरत सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट के मोबाईल/व्हॉटसएप नंबर- 8544428404 एवं ईमेल आई०डी०- sp-cyber-bih@nic.in तथा cybercell-bih@nic.in जारी ईमेल पर तुरन्त संपर्क कर सूचित करे ताकि इनके विरूद्व कठोरतम विधि-सम्मत् कार्रवाई की जा सके।

0 Response to "आर्थिक अपराध इकाई पेपर लीक करने वालों एवं सोशल मीडिया पर सक्रिय साईबर अपराधियों की लगातार निगरानी कर रही है। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article