बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग अन्तर्गत बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा राज्य में अनेक कौशल विकास कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग अन्तर्गत बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा राज्य में अनेक कौशल विकास कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। युवाओं के सुनिश्चित रोजगार हेतु एक महत्वाकांक्षी योजना ‘भर्ती-प्रशिक्षण-तैनाती’ का क्रियान्वयन हो रहा है। इसके अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण पूर्व रोजगार संबंधी Provisional offer दिया जाता है जिसे स्वीकार करने के उपरांत ही अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें दिए गए Provisional offer में वर्णित प्रावधानों के अनुसार तय स्थानों पर तैनात किया जाता है।
युवाओं को इस योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्य सरकार द्वारा चयनित एजेंसियों द्वारा अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में योजना का अपने स्तर से प्रचार-प्रसार किया जाता है। पटना जिला में कार्यरत एजेंसियों की सूची संलग्न है।
जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने जिला नियोजन पदाधिकारी, पटना को भर्ती-प्रशिक्षण-तैनाती योजना का गहन प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया है ताकि जिला के अधिकांश युवाओं को इस योजना की जानकारी मिले तथा वे इसका लाभ उठा सकें।
0 Response to "बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग अन्तर्गत बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा राज्य में अनेक कौशल विकास कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।"
एक टिप्पणी भेजें