स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेल जिला पटना में रेल पुलिस पटना एवं आर०पी०एफ० के संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियानः-
आज दिनांक-14.08.2024 को 15 अगस्त-2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेल पुलिस पटना एवं रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त टीम के द्वारा रेल जिला पटना के सभी रेलवे स्टेशनों (दानापुर, राजेन्द्रनगर, पटना साहिब, गया, बक्सर, आरा, जहानाबाद, पाटलीपुत्रा, सासाराम) पर तथा वहा से गुजने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के नेतृत्व में पटना जं० पर जी०आर०पी० एवं आर०पी०एफ०/ बम दस्ता/डॉग स्क्वायड टीमों के साथ पटना जं० के समी प्लेटफामों / सर्कुलेटिंग एरिया/बुकिंग काउन्टर/पोर्टिकों/पार्किंग एरिया/स्टैण्ड / यार्ड में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
0 Response to "स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेल जिला पटना में रेल पुलिस पटना एवं आर०पी०एफ० के संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियानः-"
एक टिप्पणी भेजें