जिला पदाधिकारी, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति* की आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक हुई।

जिला पदाधिकारी, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति* की आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक हुई।

*मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना* अंतर्गत चलंत श्रेणी के दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने हेतु *जिला पदाधिकारी, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति* की आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक हुई। सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग श्री प्रभाकर कुमार पटेल द्वारा स्क्रीनिंग समिति के समक्ष स्थलीय जांचोपरांत प्राप्त 139 आवेदनों को उपस्थापित किया गया l स्क्रीनिंग समिति द्वारा अर्हता रखने वाले 123 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई तथा 16 आवेदन को अस्वीकृत किया गया l 

अस्वीकृत होने वाले आवेदनों में मुख्य कारण 60% से कम दिव्यांगता वाले दिव्यांगजन द्वारा आवेदन किया जाना था। 

इस योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में  समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा लक्ष्य की कोई अधिक सीमा निर्धारित  निर्धारित नहीं की गयी हैl  पटना जिला में अब तक 1921 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 1736 आवेदनों को पूर्व में ही निष्पादित किया जा चुका है तथा 139 आवेदनों पर स्क्रीनिंग समिति द्वारा आज विचार किया गया l जिला पदाधिकारी द्वारा चयनित लाभार्थियों को त्वरित उपकरण उपलब्ध कराने हेतु सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, पटना को निदेशित किया गयाl जिला पदाधिकारी द्वारा छूटे हुए अहर्ता वाले दिव्यांगजनों  को आच्छादित करने हेतु प्रखंडवार शिविर आयोजन कर आवेदन प्राप्त करने हेतु सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, पटना को निदेशित  किया गया l

 उल्लेखनीय है कि इस योजना अंतर्गत लाभ हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाता हैl 18 वर्ष से अधिक उम्र के चलंत दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता प्रतिशत 60 से अधिक है समाज कल्याण विभाग के वेबसाइट  online.bih.nic/SWF/SWFTC/registration.aspx पर अपना आवेदन कर सकते हैंl

0 Response to "जिला पदाधिकारी, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति* की आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक हुई। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article