जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित विशेष गृहों में आवासित दिव्यांगजन के लिए शत-प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 06.08.2024 को समाहरणालय में समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित विशेष गृहों में आवासित दिव्यांगजन के लिए शत-प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु बैठक आयोजित की गई। इसमें सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सहायक निदेशक बाल संरक्षण, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने इन सभी पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर दिव्यांगजन के लिए शत-प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनाने का निदेश दिया।
सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि पटना जिला में इस प्रकार के कुल 12 गृह है जिसमें कुल 384 दिव्यांगजन आवासित हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा गृह में आवासित सभी दिव्यांगजनों के आधार कार्ड एवं यूडीआईडी कार्ड के निर्माण के लिए पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
उल्लेखनीय है कि यूडीआईडी कार्ड दिव्यांगजनों के लिए बनाए जाने वाला यूनिक पहचान पत्र है। जिलाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी, यूडीआईडी कार्ड-सह-जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, पटना को यूडीआईडी के निर्माण हेतु लंबित आवेदनों को त्वरित गति से निष्पादन करने का निदेश दिया।
0 Response to "जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित विशेष गृहों में आवासित दिव्यांगजन के लिए शत-प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु बैठक आयोजित की गई।"
एक टिप्पणी भेजें