*तृप्ति मिश्रा ने जन्माष्टमी पर साझा कीं खास यादें, भगवान कृष्ण की शिक्षाओं से मिली प्रेरणा*
शेमारू उमंग के सुपरनैचुरल शो 'शमशान चंपा' में डायन का किरदार निभाने वाली तृप्ति मिश्रा ने जन्माष्टमी की यादें और भगवान कृष्ण के प्रति अपनी आस्था साझा की। तृप्ति ने बताया कि उनके परिवार के लिए यह त्योहार बेहद खास है। उन्होंने कृष्ण जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए सत्य और अच्छे कर्मों पर चलने की बात कही। 'शमशान चंपा' में उनका किरदार चंपा रहस्यमयी और अलौकिक तत्वों से जुड़ी एक अनोखी कहानी पेश करता है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। शो देखिए सोमवार से शनिवार, रात 9:00 बजे शेमारू उमंग पर।
0 Response to "*तृप्ति मिश्रा ने जन्माष्टमी पर साझा कीं खास यादें, भगवान कृष्ण की शिक्षाओं से मिली प्रेरणा*"
एक टिप्पणी भेजें