*‘अंगदान जन जागरूकता अभियान’*देश में “अंगदान जन जागरूकता अभियान” अंगदान माह (जुलाई) से प्रारंभ हो चुका है! आइए अंगदान प्रतिज्ञा कर इस मुहिम में जन भागीदारी करते हैं! प्रण लेने हेतु क्यु आर कोड को स्कैन करे!*“आओ करे यह नेक संकल्प, अंगदान ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प”*
*‘अंगदान जन जागरूकता अभियान’*
अंगदान से जुड़ी कुछ जानकारियाँ:-
1)कोई भी व्यक्ति अपना अंग एवं ऊतक मृत्यु के बाद दान कर सकता है।
2)अंगदान के लिए आप अपने जीवन काल में शपथ ले सकते हैं !
3)अगर मृत्यु के पहले मृतक ने अंगदान कि लिये शपथ नहीं लिया है तब मृतक के करीबी रिश्तेदार अंगदान का निर्णय ले सकते हैं!
दान किए गए अंगों को प्रत्यारोपण के लिए ज़रूरतमंद मरीज़ों में प्रत्यारोपित किया जाता है।
4) अगर आप 18 वर्ष या उससे ऊपर के आयु के हैं तो QR कोड को स्कैन कर अंगदान का प्रण ले सकते हैं!
5) शपथ पत्र भरने के पश्चात आप अपना डोनर कार्ड अवश्य डाउनलोड करे!
6) प्रण लेने कि लिए आप www.notto.abdm.gov.in रजिस्टर कर सकते हैं !
*“आओ करे यह नेक संकल्प, अंगदान ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प“*
ज़्यादा जानकारी के लिए आईजीएमएस, पटना स्थित स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांस्प्लांटऑर्गनाइज़ेशन (SOTTO Bihar) के ऑफिस से संपर्क करे!
0 Response to "*‘अंगदान जन जागरूकता अभियान’*देश में “अंगदान जन जागरूकता अभियान” अंगदान माह (जुलाई) से प्रारंभ हो चुका है! आइए अंगदान प्रतिज्ञा कर इस मुहिम में जन भागीदारी करते हैं! प्रण लेने हेतु क्यु आर कोड को स्कैन करे!*“आओ करे यह नेक संकल्प, अंगदान ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प”*"
एक टिप्पणी भेजें