केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा वस्त्र उद्योग से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं को मिली स्वीकृति, वस्त्र उद्योग के माध्यम से बढ़ेगा बिहार में निवेश और रोजगार
बिहार में वस्त्र उद्योग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने और इस क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि हेतु, विगत 14 जून 2024 को बिहार सरकार के उद्योग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा द्वारा केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह से पत्राचार कर भागलपुर जिला में रेशम उद्योग के विकास के लिए परियोजना, टेकारी-बेलागंज (गया) एवं मीराचक (भागलपुर) में स्माल क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत परियोजना, तथा राज्य हथकरघा एक्सपो, पटना और राज्य हथकरघा एक्सपो, गया के आयोजन हेतु अनुरोध किया गया था।
इस संदर्भ में, नीतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रस्तावों को भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।
उद्योग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने सभी बिहारवासियों की तरफ से केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह जी का आभार व्यक्त किया है।
नीतीश मिश्रा ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि इन परियोजनाओं की स्वीकृति और क्रियान्वयन से बिहार में वस्त्र उद्योग को एक नई मजबूती प्रदान होगी और निवेश तथा रोजगार में वृद्धि होगी।
0 Response to "केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा वस्त्र उद्योग से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं को मिली स्वीकृति, वस्त्र उद्योग के माध्यम से बढ़ेगा बिहार में निवेश और रोजगार"
एक टिप्पणी भेजें