बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में मेदांता लैब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में मेदांता लैब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

पटना, : मेदांता लैब राजा बाजार, पटना द्वारा बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, आशियाना मोर, राजा बाजार में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का संचालन मेदांता लैब राजा बाजार के निदेशक श्री मोशिर आलम ने बहुत ही सफलतापूर्वक किया।

इस शिविर में बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के निदेशक श्री अरुण श्रीवास्तव और प्रिंसिपल डॉ. अमृता ने मेदांता लैब राजा बाजार, पटना का इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण सेवा को संस्थान के छात्रों और कर्मचारियों के लिए एक अनमोल अवसर बताया। 

इस शिविर में लगभग 3000 से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और नॉन-टीचिंग स्टाफ ने अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराया। 

शिविर में गुर्दा रोग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. जमशेद अनवर ने गुर्दा संबंधी बीमारियों का परीक्षण किया और गुर्दा रोग से बचाव और इसके प्रति जागरूकता पर विस्तृत व्याख्यान दिया। प्रसिद्ध गैस्ट्रो विशेषज्ञ डॉ. अमितेश कुमार ने पेट से संबंधित बीमारियों की जांच की और छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को पेट और लिवर की बीमारियों से बचने के उपाय बताए। 

दांत संबंधी समस्याओं के विशेषज्ञ डॉ. अरशद हक़ ने दांत की बीमारियों का परीक्षण किया और उनसे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की डॉ. आरुषि ने आँख से संबंधित समस्याओं का परीक्षण किया और छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस विषय पर जानकारी दी।

मेदांता लैब राजा बाजार ने इस शिविर के दौरान 300 से अधिक मरीज़ों का शुगर, कैल्शियम, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, और थाइरोइड की मुफ़्त जाँच की। 

श्री मोशिर आलम ने बताया कि वे इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर करते रहते हैं, ताकि लोगों में खासकर युवाओं और महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ सके। 

अंत में, श्री मोशिर आलम ने समस्त चिकित्सकों, बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के निदेशक, शिक्षकगण, नॉन-टीचिंग स्टाफ, मेदांता लैब के सहयोगियों और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। 



0 Response to "बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में मेदांता लैब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article