प्री-पेड मीटर पर रोक लगाने,राशन कार्ड में धांधली, समाजिक सुरक्षा पेन्सन को 5 हजार करने आदि मांगों को लेकर एवं प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीआई का प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन हुआ।
पटना 24अगस्त 2024: जबरन प्री-पेड मीटर लगाये जाने, सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण के नाम पर झुग्गी -झोपड़ी निवासियों और फूटपाथ दुकानदारों को उजाड़े जाने, सामाजिक सुरक्षा पेन्संन को पांच हजार करने और राशन कार्ड में धांधली एवं ब्लॉक- अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पटना सदर प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन भूतनाथ मोड़, मुख्य सड़क कंकडबाग से नारा लगाते हुए जुलूस के साथ कुम्हरार स्थित प्रखण्ड कार्यालय पहुँचा। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी दोनों के उपस्थित न रहने पर प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गये और प्रखण्ड कार्यालय के अन्दर घुसकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कक्ष के पास नारा लगाने लगे। तब प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी नन्दनी राम ने पार्टी प्रतिनिधि को वार्ता के लिये आमंत्रित किया। उसके बाद प्रदर्शनकारी प्रखण्ड कार्यालय के गेट पर ही सभा करने लगे और सात सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के प्रतिनिधि बतौर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी नन्दनी राम से वार्ता किया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने 28 अगस्त को स्वयं वार्ता के लिये तिथि निर्धारित किया। आमसभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिवमण्डल सदस्य कॉ. रामलला सिंह ने कहा कि हम पार्टी की राज्य परिषद की ओर से अपने तमाम साथियों का अभिनंदन करता हूँ। क्योकिं आपने जनता के मुल समस्या को लेकर प्रदर्शन का आयोजन किया है। सरकार को आम जनता के समस्या से कोई लेना देना नहीं। राज्य में अपराध चरम पर है लेकिन प्रशासन के लोग अपने जेब गर्म करने में लगे रहते हैं। जिला सचिव कॉ विश्वजित कुमार ने कहा कि प्रखण्ड कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। राशन कार्ड बनबाने के लिये लोग फ़ार्म भरकर छह माह से दौड़ रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।सामाजिक सुरक्षा पेन्सन योजना का भी यही हाल है और चार सौ रुपये में क्या होगा? जिला कार्यकारिणी सदस्य कॉ देवरत्न प्रसाद ने कहा कि प्रीपेड मीटर कहीं से भी जनता के लिये हितकारी नहीं है और प्रीपेड मीटर वाले लोग साईबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं। बिल भी बहुत अधिक आ रहा है और अचानक आधी रात में रीचार्ज समाप्त होने के नाम पर बिजली काट दी जाती है।बांकीपुर अंचल सचिव सह जिला मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने कहा की एक तरफ सारे गरीबों को मुफ्त राशन की बात करती है और दुसरी तरफ एक साथ पच्चासी हजार लोगों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया गया। के वाई सी भी राशन कार्डधारियो को राशन कार्ड से वंचित करने की साजिश है।अतिक्रमण के नाम पर गरीबों और फूटपाथ दुकानदार को न सिर्फ हटाया जा रहा है बल्कि अतिक्रमण के प्रभारी उनका आर्थिक दोहन भी कर रहे हैं। सभा को मसाएल के सम्पादक गुलाम सरवर आजाद, शिक्षक नेता भोला पासवान, प्रो अशोक यादव कर्मचारी नेता मो कैसर पटना साहिब अंचल सचिव शम्भु शरण प्रसाद महिला नेत्री मीना देवी , उदयन राय, अनिल रजक ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता जिला सचिवमण्डल सदस्य कॉ प्रमोद नन्दन ने किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कुम्हरार अंचल सचिव हरेन्द्र कुमार एवं दिघा अंचल सह सचिव सुरेन्द्र कुमार मुन्ना ने किया। प्रतिनिधि मण्डल मे कॉ देवरत्न प्रसाद, कॉ. मँगल पासवान, का. प्रमोद नन्दन, का. सँजय कुमार ऐडवोकेट , शान्ति देवी; सरस्वती देवी, बिभा देवी एवम् गुलाम सरवर आजाद शामिल थे।
0 Response to "प्री-पेड मीटर पर रोक लगाने,राशन कार्ड में धांधली, समाजिक सुरक्षा पेन्सन को 5 हजार करने आदि मांगों को लेकर एवं प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीआई का प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन हुआ।"
एक टिप्पणी भेजें