प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा सभी छः जिलों में चल रही एनएच/एनएचएआई की 33 परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया

प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा सभी छः जिलों में चल रही एनएच/एनएचएआई की 33 परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया

पटना, शुक्रवार, दिनांक 30.08.2024ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री मयंक वरवड़े द्वारा आज प्रमंडल अन्तर्गत सभी जिलों में एनएचएआई से संबंधित परियोजनाओं में भू-अर्जन के मामलों में प्रगति की समीक्षा की गई। आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में सभी छः जिलों के अपर समाहर्ता एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी उपस्थित थे।  

प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा सभी छः जिलों में चल रही एनएच/एनएचएआई की 33 परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। पटना में 12, नालन्दा में 3, भोजपुर में 3, रोहतास में 8, बक्सर में 3 तथा कैमूर में 4 परियोजनाएँ चल रही है। आयुक्त श्री मयंक वरवड़े ने जिलावार एनएच/एनएचएआई की परियोजनाओं में भू-अर्जन की स्थिति, विहित प्रक्रिया का अनुपालनः अधिसूचना एवं अधिघोषणा का प्रकाशन, नोटिस का तामिला, मुआवजा भुगतान, संरचनाओं का मूल्यांकन, भौतिक दखल-कब्जा, अनापत्ति प्रमाण-पत्र की उपलब्धता, कार्यों में प्रगति इत्यादि की एक-एक कर एवं विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक निदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रमंडल अन्तर्गत सभी जिलों में एनएच/एनएचएआई की परियोजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। कार्यों में अच्छी प्रगति है। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सभी मामलों का ससमय समाधान किया जा रहा है।

आयुक्त ने कहा कि एनएच/एनएचएआई की परियोजनाओं का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। यह आम नागरिकों के जीवन शैली में उन्नति से भी जुड़ा है। अतः सभी संबंधित पदाधिकारी लंबित मामलों को त्वरित गति से हल करें। भू-अर्जन के लिए विहित प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन करें। कैम्प लगाकर मुआवजा भुगतान में तेजी लाएँ।  
 
आयुक्त ने अधिकारियों को भू-अर्जन तथा भू-हस्तानांतरण के लंबित मामलों में तेजी लाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में सरकारी जमीन का हस्तांतरण एवं बकास्त भूमि के रैयतीकरण का मामला लंबित है उसे शीघ्र नियमानुसार निष्पादित करें। 
आयुक्त द्वारा अधिकारियों को अधियाची विभागों द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यों में प्रगति लाने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी परियोजना के क्रियान्वयन में कोई व्यवधान आ रहा हो उसे संबंधित पदाधिकारी विशेष रूचि लेकर समाधान कराएँ। अधियाची विभागों के पदाधिकारियों से संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी नियमित सम्पर्क एवं संवाद बनाए रखें तथा कार्यों में प्रगति लाएँ।

0 Response to "प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा सभी छः जिलों में चल रही एनएच/एनएचएआई की 33 परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article