बिहार पब्लिक स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिभा सम्मान समारोह 3 अगस्त 2024 को सम्मानित किये जाऐंगे मैट्रिक एवं ईण्टर के हजारों सफल छात्र, तैयारी पूरी।
बिहार पब्लिक स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का प्रेस वार्ता होटल कासा पिकोला, दूरदर्शन के सामने फ्रेजर रोड, पटना में दिनांक 1 अगस्त 2024 को सम्पन्न हुआ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष - डा० डी० के० सिंह, उपाध्यक्ष - डा० एस० एम० सोहैल, सचिव - प्रेम रंजन एवं कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि एसोसिएशन का 22वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह पटना के रविन्द्र भवन सभागार में 3 अगस्त 2024 को होगा। समारोह में C.B.S.E, I.C.S.E. के 80% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं बिहार बोर्ड के 70% अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 4000 छात्रों को मेडल एवं Certificate देकर सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है । इस प्रेस कान्फ्रेंस में सचिव रघुवंश कुमार सिंह, निशांत, मनन कुमार, डा० पवन दर्शन एवं देवेन्द्र कुमार उपस्थित होंगे ।
बिहार का नाम गर्ववांवित करने वाले 10वीं एवं 12वीं के छात्रों को मेडल एवं Certificate दिया जाएगा । छात्र 3 अगस्त 2024 के पहले पंजीयन करा सकते हैं या 3 अगस्त 2024 को रविन्द्र भवन में 9:30 बजे तक पंजीकरन करा सकते हैं ।
इस समारोह का उद्घाटन प्रो० के० सी० सिंहा Vice-Chancellor, P. U., राजेन्द्र प्रसाद पूर्व न्यायधीश, पटना हाईकोर्ट और बिहार के मंत्री के द्वारा होगा । कड़ी मेहनत एवं लगन के पश्चात उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर बिहार का नाम गर्ववांवित करने वाले 10वीं एवं 12वीं के छात्र को मेडल एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा । 80% से ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थी यहाँ पंजीयन करा सकते हैं ।
0 Response to "बिहार पब्लिक स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिभा सम्मान समारोह 3 अगस्त 2024 को सम्मानित किये जाऐंगे मैट्रिक एवं ईण्टर के हजारों सफल छात्र, तैयारी पूरी।"
एक टिप्पणी भेजें