तृतीय राजा कर्ण तीरंदाजी प्रतियोगिता -लक्ष्य 2024  का हुआ भव्य सपापन

तृतीय राजा कर्ण तीरंदाजी प्रतियोगिता -लक्ष्य 2024 का हुआ भव्य सपापन

- लक्ष्य 2024 - तीरंदाजी 

 - तृतीय राजा कर्ण तीरंदाजी प्रतियोगिता -लक्ष्य 2024  का हुआ भव्य सपापन
 - मेडल टैली में 29 मेडल के साथ गया जिले की टीम पहले स्थान पर ,17 मेडल के साथ बीसएसए की टीम दूसरे और 10 मेडल लेकर भोजपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही 
-  100 बालिकाओं सहित 320 से ज्यादा हर आयु वर्ग के बालक बालिका इस प्रतिस्पर्धा में लिए हिस्सा 
- खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने 6 अगस्त को किया था 6 से 8 अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 
- बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने 6 से 8 अगस्त 2024 तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया इस प्रतियोगिता का आयोजन 

पटना ,8 अगस्त 2024 :- पाटलिपुत्र खेल परिसर ,कंकड़बाग ,पटना में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 6 से 8 अगस्त तक आयोजित तृतीय राजा कर्ण तीरंदाजी प्रतियोगिता -लक्ष्य 2024 का आज, खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज के हाथों विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ ,समापन हो गया । बिहार तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार भी विजेताओं को पुरस्कृत और प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित रहे । 6 अगस्त को बिहार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया था । 
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज ने अपने संबोधन में प्रतियोगिता के सफल आयोजन और संचालन के लिए इससे जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस प्रतियोगिता में से चयनित प्रतिभावान खिलाडियों को खेल विभाग और खेल प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित कर भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय और अन्य प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा।  लक्ष्य की पिछली प्रतियोगिताओं में से चयनित लगभग 50 खिलाडियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल के बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान रखें बाकी सभी जरूरतों और संसाधनों का पूरा ध्यान सरकार रख रही है 
इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आए हर आयुवर्ग के  100 बालिकाओं सहित 320 से ज्यादा बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया ।  प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को खेल प्राधिकरण के निदेशक पंकज कुमार राज और बिहार तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार द्वारा ट्रॉफी ,मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । 
तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता में गया जिले की टीम 29 मेडल के साथ पहले स्थान पर ,बीएसएसए की टीम 17 मेडल जीत कर दूसरे स्थान पर तथा भोजपुर की टीम 10 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रही। 
प्रतियोगिता में सब जूनियर,जूनियर और  सीनियर श्रेणी के बालक बालिका शामिल हुए ।
तीरंदाजी के कंपाउंड,रिकर्व और इंडियन राउन्ड में हुई प्रतियोगिता में विभिन्न आयुवर्ग के प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेताओं की विस्तृत सूची संलग्न है ।

0 Response to "तृतीय राजा कर्ण तीरंदाजी प्रतियोगिता -लक्ष्य 2024 का हुआ भव्य सपापन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article