कृषि अनुसंधान परिसर पटना में 19वां गाजरघास जागरूकता सप्ताह का समापन
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में 22 अगस्त 2024 को 19वां गाजरघास जागरूकता सप्ताह का समापन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास की अगुवाई में परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने परिसर में लगी गाजरघास को उखाड़ा और परिसर की साफ-सफाई की। निदेशक डॉ. अनुप दास ने बताया कि गाजरघास सिर्फ फसलों के लिए ही नहीं बल्कि मनुष्यों और पशुओं के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने बताया कि इसके नियंत्रण के लिए इसके पौधों को फूल आने से पहले ही उखाड़ कर इकट्ठा कर जला देना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास के लोगों से भी अवश्य चर्चा करें कि इस घातक खरपतवार को कहीं पनपने न दें।
0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर पटना में 19वां गाजरघास जागरूकता सप्ताह का समापन "
एक टिप्पणी भेजें