*इस दुनिया मे दोस्ती से बढ़कर कोई चीज़ नहीं है। - इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद*
पटना- हैप्पी फ्रेंडशिप डे पर इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद ने कहा कि इस दुनिया मे दोस्ती से बढ़कर कोई चीज़ नहीं है। कहा जाता है कि एक सच्चा दोस्त बहुत नसीब वाले लोगो को ही मिलता है। एक सच्चा दोस्त वही होता है जो कि ज़िन्दगीं के हर मोड़ पर आपका साथ दे। दोस्तो आज के समय मे आपको मतलब के साथी तो बहुत मिल जाएंगे। जो कि आपके पास सिर्फ़ तभी खड़े नज़र आएंगे जब उन्हें आपसे कोई काम हो। मुसीबत के समय ये दोस्त कभी भी आपके साथ नहीं होते हैं।दोस्तों अक्सर आपने लोगो के द्वारा ये सवाल करते सुना होगा कि दोस्ती और प्यार में से आप किसे चुनना पसंद करेंगे? इस सवाल का जवाब बिल्कुल साधरण हैं, लेकिन फिर भी लोग दोस्ती और प्यार को लेकर Confuse रहते हैं। कई बार ज़िन्दगीं में ऐसे मौके आते हैं जब हमें ना चाहते हुए भी अपने प्यार से दूर होना पड़ता हैं। कभी समाज के डर से, तो कभी अन्य मजबूरियों की वज़ह से हमें अपने प्यार से दूर जाना पड़ जाता है। लेकिन अगर बात की जाए सच्ची दोस्ती की तो ये पूरी ज़िन्दगीं आपके साथ रहती हैं। एक सच्चा दोस्त मरते दम तक आपके साथ रहता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे पर इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद ने कहा कि दोस्ती की एक और ख़ास बात ये होती है कि आपका दोस्त आपसे चाहे जितनी दूर हो और आप चाहें कितने ही दिनों के बाद एक दूसरे से मिल रहे हों, लेकिन आपके बीच के रिश्ते में वहीं मिठास और प्यार बना रहता है।
इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद ने कहा कि दोस्ती का रिश्ता इस दुनिया मे प्यार, रिश्तेदार आदि सभी रिश्तों से बढ़कर होता है। सच्ची दोस्ती जाति, धर्म, अमीरी-ग़रीबी आदि सभी बंधनों से मुक्त होती है। एक दोस्त सिर्फ दोस्त होता है उसकी कोई जाति और धर्म नहीं होता है ||
*Happy Friendship day 🌹*
0 Response to "*इस दुनिया मे दोस्ती से बढ़कर कोई चीज़ नहीं है। - इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद*"
एक टिप्पणी भेजें