राज्य में संकर धान एवं मक्का बीज उत्पादन की रणनीति हेतु की गई परिचर्चा

राज्य में संकर धान एवं मक्का बीज उत्पादन की रणनीति हेतु की गई परिचर्चा

आगामी रबी मौसम में राज्य में किया जायेगा संकर बीज उत्पादन 
(दिनांक 22.07.2024)
माननीय कृषि मंत्री, बिहार, श्री मंगल पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कृषि भवन, पटना के सभागार में धान एवं मक्का संकर बीज उत्पादन की रणनीति पर राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक तथा निजी बीज उत्पादक कम्पनियों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया। 
माननीय मंत्री ने कहा कि अधिक उपज देने वाले धान एवं मक्का के संकर बीजों हेतु राज्य के बाहर से प्राप्त बीजों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे किसानों को बीज का अधिक मूल्य चुकाना पड़ता है। राज्य में संकर बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निजी बीज उत्पादक कम्पनियों/संस्थाओं के माध्यम से बीज उत्पादन कराने से गुणवत्तायुक्त बीज किसानों को कम मूल्य पर ही उपलब्ध कराई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि राज्य में संकर बीज उत्पादन के लिए राज्य सरकार निजी बीज उत्पादक कम्पनियों को सहायता उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि मेरा यह मानना है कि समेकित प्रयास से राज्य में संकर धान एवं मक्का का बीज उत्पादन किया जा सकता है। कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा भी इस संबंध में अनुसंधान किया जायेगा।
सचिव, कृषि विभाग, बिहार श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार संकर बीज उत्पादन के लिए एक नीति तैयार करेगी। आज की परिचर्चा के बाद विभाग एक पॉलिसी तैयार करेगी, ताकि आगामी रबी मौसम में निजी बीज उत्पादक कम्पनियों के साथ मिलकर किसानों के सहयोग से संकर बीज का उत्पादन किया जा सके। किसानों को उत्पादन अनुदान तथा इच्छुक निजी बीज उत्पादक कम्पनियों को बिहार कृषि प्रोत्साहन निवेश नीति के अंतर्गत बीज उत्पादन के लिए कैपिटल सब्सिडी की व्यवस्था करने का प्रावधान हैं।
सचिव ने बताया कि कृषि रोड मैप के तहत् किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि निजी बीज उत्पादक कम्पनियों ने मुख्य रूप से इस परिचर्चा में संकर बीज उत्पादन के लिए बीजों के जर्मप्लाज्म की सुरक्षा तथा किसानों को संकर बीज उत्पादन हेतु सामुदायिक कृषि के लिए प्रेरित करना, प्रथम दो-तीन सालों में कम उत्पादकता आने पर सरकार का सहयोग, राज्य के सभी जिलों का विगत 03-04 सालों का तापमान, वर्षापात, आर्द्रता आदि का आँकड़ा उपलब्ध कराने, कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के अनुसार स्थल चयन, कृषक उत्पादक समूह के साथ समन्वय, उत्पादन प्रक्रिया में जी॰एस॰टी॰ तथा बौद्धिक संपदा आदि विषयों पर अपने विचार रखे।  
इस कार्यशाला में डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर के कुलपति  डॉ॰ पी॰एस॰ पाण्डेय, कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार लाल, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम डॉ॰ आलोक रंजन घोष, उद्यान निदेशक श्री अभिषेक कुमार, माननीय कृषि मंत्री के आप्त सचिव श्री अमिताभ सिंह, विभागीय वरीय पदाधिकारी, वैज्ञानिक एवं संकर बीज उत्पादक कम्पनियों यथा कोर्टेवा, बायर्स, सिंजेन्टा, जे॰के॰, मसीना आदि बीज उत्पादक कम्पनियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

0 Response to "राज्य में संकर धान एवं मक्का बीज उत्पादन की रणनीति हेतु की गई परिचर्चा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article