पटना जिले के लिए सरकार द्वारा नव-नियोजित विशेष सर्वेक्षण अमीनों के शैक्षणिक प्रशिक्षण का शुभारंभ

पटना जिले के लिए सरकार द्वारा नव-नियोजित विशेष सर्वेक्षण अमीनों के शैक्षणिक प्रशिक्षण का शुभारंभ

पटना, गुरूवार, दिनांक 11.07.2024ः पटना जिले के लिए सरकार द्वारा नव-नियोजित विशेष सर्वेक्षण अमीनों के शैक्षणिक प्रशिक्षण का शुभारंभ आज हिन्दी भवन स्थित ऑडिटेरियम में किया गया। इस अवसर पर समाहर्ता-सह-बंदोबस्त पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया गया तथा उनके दायित्वों की बारीकियों से अवगत कराया गया। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त करने और प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात पूर्ण ईमानदारी से दायित्व निर्वहन की सीख दी।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी बंदोबस्त पटना, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारीगण, कानूनगो एवं अन्य भी उपस्थित थे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार में प्रारंभ विशेष सर्वेक्षण के अन्तर्गत पटना जिला में विशेष सर्वेक्षण आरंभ करने हेतु राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत 396 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र प्रदान किया गया है। इसमें 18 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 36 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, 37 विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं 305 विशेष सर्वेक्षण अमीन हैं। विशेष सर्वेक्षण अमीनों का आज से सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ है। 275 अमीनों द्वारा योगदान दिया गया है जिनका 4 बैच में छः दिवसीय सैद्धान्तिक प्रशिक्षण एवं 11 दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय, बिहार पटना के निदेश के आलोक में दिया जाना है। उन्होंने कहा कि बिहार विशेष सर्वेक्षण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इससे भूमि विवाद का समाधान होगा। इस सर्वेक्षण कार्य को जुलाई 2025 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है।
नवनियोजित विशेष सर्वेक्षण अमीनों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने कहा कि कठिन परिश्रम के बदौलत आप सबने यह उपलब्धि हासिल की है। जिला प्रशासन के परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सरकार के निदेशों के अनुरूप समय-सीमा के अंदर सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करना है। इसके लिए आप सभी को लगन, ईमानदारी एवं कठिन श्रम से कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अमीनों का कार्य तकनीकी है। इसकी बारीकियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अतः सभी कुशलता से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा अपने कार्य एवं जिम्मेदारियों का शत-प्रतिशत शुद्धता (एक्यूरेसी) के साथ निर्वहन करें। आप सभी के लिए व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण से प्राप्त कौशल का प्रयोग करते हुए आप अपने कार्यों का बखूबी निर्वहन करेंगे तथा कैलेण्डर का अनुसरण करते हुए जुलाई, 2025 तक सर्वेक्षण कार्य को पूर्ण कर लेंगे। डीएम डॉ. सिंह ने नव-नियोजित कर्मियों को उनके कार्यों की बारीकियों को समझाया तथा कहा कि सभी को सरकार के निदेशों के अनुरूप पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व की भावना से काम करना चाहिए। 

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सरकारी तंत्र में प्रवेश के साथ ही आपका आचार-व्यवहार निर्धारित मापदंडों के अनुसार होना चाहिए। आपके किसी भी कृत्य से प्रशासन की छवि खराब नहीं हो, कोई असहज स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए आप सभी को सदैव सचेत रहना होगा। कोड ऑफ कंडक्ट का  अनुपालन हमेशा सुनिश्चित करें।   
डीएम डॉ. सिंह ने कर्मियों को सीख देते हुए कहा कि हमेशा व्यावहारिक रवैया रखें। जनहित के मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। सरकार के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। लोक व्यवहार में नम्र किन्तु दृढ़ रहें। अपनी कार्यशैली में पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व समाहित करें। 
डीएम डॉ. सिंह ने सभी नव-नियोजित कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपके द्वारा किए जाने वाले कार्यों से बिहार में भूमि विवाद का निराकरण होगा। इसका अच्छा प्रभाव विधि-व्यवस्था एवं विकास पर पड़ेगा। 

0 Response to " पटना जिले के लिए सरकार द्वारा नव-नियोजित विशेष सर्वेक्षण अमीनों के शैक्षणिक प्रशिक्षण का शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article