ड्रीम स्माइल डेन्टल क्लिनिक के तरफ से डीएवी स्कूल इंद्रपुरी में लगाया गया फ्री डेंटल चैकअप

ड्रीम स्माइल डेन्टल क्लिनिक के तरफ से डीएवी स्कूल इंद्रपुरी में लगाया गया फ्री डेंटल चैकअप

नि:स्वार्थ भाव से ड्रीम स्माइल डेन्टल के डॉ रोहित डेंटल सर्जन एवं डॉक्टर शबनम अखौरी डेंटल सर्जन ने डीएवी स्कूल इंद्रपुरी में लगाया फ्री डेंटल चेकअप कैंप डॉक्टर शबनम ने कहा पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरूरी, जिसका उद्घाटन एसके झा रीजनल डायरेक्टर डीएवी स्कूल बिहार जोन,सरिता मैंम प्रिंसिपल डीएवी स्कूल इंद्रपुरी ने किया। स्माइल डेन्टल केयर की टीम ने बच्चों और स्टाफ के दांतों की जांच की। इस अवसर पर डॉक्टर रोहित ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने के साथ उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी है। स्कूलों में बच्चों के लिए स्वास्थ्य चेकअप कैंप बेहद लाभकारी हैं। डॉक्टर शबनम ने कहा इसी तरह स्कूलों में स्वास्थ्य कैंप आयोजित करवा शिक्षा विभाग के साथ समन्यवय स्थापित करेगी। उन्होने कहा सभी सदस्यों के सहयोग से ही कैंप लगाए जा रहे है। इस अवसर पर स्माइल डेन्टल केयर क्लिनिक के  डॉ. रोहित और शबनम जी ने कहा कि कैंप में करीब 300 बच्चों के दांतों की जांच की गई। बच्चों और स्टाफ को ब्रश करने के समय और ब्रश करने का तरीका बताया। उन्हें दांतों के रखरखाव संबंधी उपाय भी बताए। इस अवसर पर आकाश कुमार क्लीनिकल स्टाफ,विशाल, समीक्षा,राजनंदिनी, हर्ष,मौजूद थे

0 Response to "ड्रीम स्माइल डेन्टल क्लिनिक के तरफ से डीएवी स्कूल इंद्रपुरी में लगाया गया फ्री डेंटल चैकअप"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article