विपक्षी दलों के आंदोलन पर तो पुलिस का जोर दिखता है,लेकिन अपराधी के सामने पुलिस कहां रहती है -राजद
पटना 20 जुलाई 2024:
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव और प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों पर इंडिया गठबंधन के द्वारा आयोजित प्रतिरोध मार्च पूरी तरह से सफल रहा और लोगों ने जिस तरह से आंदोलन में भाग लिया उससे यह स्पष्ट हो गया कि बिहार की जनता अपराध और अपराधियों के द्वारा किए जा रहे वारदात के खिलाफ लोग गुस्सा में है।
और उस गुस्सा और आक्रोश का कहीं ना कहीं प्रकटीकरण आज के प्रतिरोध मार्च में देखने को मिला और लोगों ने स्पष्ट रूप से संदेश यह दिया की बिहार में वैसी सरकार को नहीं चाहते हैं जो जनता और जनता के हितों के खिलाफ जनता की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से लापरवाह है और ऐसा लग रहा है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और सरकार अपराधी और अपराधियों के रहमो करम पर निर्भर है और सरकार उनके हितों के लिए ही कार्य कर रही है यह दिख रहा है।
नेताओं ने कहा कि पटना में जिस तरह से विपक्षी दलों के आंदोलन को रोकने की दिशा में डाक बंगला चौराहे पर बैरिकेटिंग लगा कर सरकार के ईशारे पर पुलिस की सक्रियता दिख रही थी उससे स्पष्ट होता है कि बिहार में सरकार विपक्षी दलों के द्वारा सच और सच्चाई दिखाने से उन्हें दूर रखना चाहती है। और उसके लिए तरह-तरह का प्रयोग पुलिस के माध्यम से करती है ,जबकि अपराध और अपराधियों को रोकने के लिए पुलिस की सक्रियता कहां चली जाती है यह पता ही नहीं चलता है।
0 Response to "विपक्षी दलों के आंदोलन पर तो पुलिस का जोर दिखता है,लेकिन अपराधी के सामने पुलिस कहां रहती है -राजद"
एक टिप्पणी भेजें