ट्रेनों में मादक पदार्थ का तस्करी करने वाला व्यक्त्ति गिरफ्तार

ट्रेनों में मादक पदार्थ का तस्करी करने वाला व्यक्त्ति गिरफ्तार

अगामी श्रावणी मेला 2024 के म‌द्देनजर रेल क्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-30.07.24 को गाड़ी सं0-18639 अप० रॉची एक्स में रेल थाना गया से मार्गरक्षण डियूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी सिपाही/699 लालदेव कुमार यादव, सि0/558 नागेन्द्र कुमार, सि०/719 राकेश कुमार एवं सि0/700 विशाल कुमार के द्वारा उक्त गाड़ी में एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा गया। पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति से यात्रा के क्रम में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पुलिस बल को संदेह होने पर उस व्यक्ति का विधि-सम्मत तलाशी लिये जाने के क्रम में उसके पास से 19 अद्द उजला कागज में लाल सेलो टेप से लपेटा हुआ स्माईक जैसा मादक पदार्थ पाया गया। नाम पता पुछने पर अपना नाम अक्षय कुमार उम्र-19 वर्ष 03 माह पिता मनोज राम, सा० वैरागी मुरली हिल पहाड़ी, वार्ड नं0-11, थाना कोतवाली, जिला-गया बतलाया गया। उक्त मादक पदार्थ के बारे में पुछने पर बतलाया गया की गया में किसी व्यक्ति से लेकर कोडरमा में किसी को देने के लिये जा रहे थे। जिसका नाम-पता मुझे मालुम नही है।

इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-184/24, दिनांक 30.07.24, धारा-8/27 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार व्यक्ति का नामः-

01. अक्षय कुमार उम्र-19 वर्ष 03 माह पिता मनोज राम, सा० वैरागी मुरली हिल पहाड़ी, वार्ड नं0-11, थाना-कोतवाली, जिला-गया। बरामद समानः-

01. 19 अद्द स्माईक जैसा मादक पदार्थ (कुल अनुमानित राशि लगभग 1900/-रूपये)।

मार्गरक्षण दल के कर्मियों का नामः-

01. सिपाही/699 लालदेव कुमार यादव, रेल थाना गया। 02

. सि0/558 नागेन्द्र कुमार, रेल थाना गया। . सि0/719 राकेश कुमार, रेल थाना गया।

03 04. सि०/700 विशाल कुमार, रेल थाना गया।

0 Response to "ट्रेनों में मादक पदार्थ का तस्करी करने वाला व्यक्त्ति गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article