*काँग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की और आज उसी के गोद मे लालू यादव बैठे हैं : सम्राट चौधरी*
*25 जून को देश मनाएगा 'संविधान हत्या दिवस', आमजन को संविधान रक्षा की सीख मिलती रहेगी : सम्राट चौधरी*
पटना, 12 जुलाई। बिहार के उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज कहा कि काँग्रेस ने 25 जून 1975 को लोकतंत्र की हत्या की थी और आज राजद के प्रमुख लालू यादव उसी के गोद में बैठे हुए हैं।
भारत सरकार के प्रत्येक साल 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय उन तमाम संविधानरक्षकों का सम्मान है , जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था।
उन्होंने जोर देकर कहा कि 25 जून 1975 को एक तानाशाही सरकार का नेतृत्व कर कर रही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने देश मे आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था और आज सत्ता की खातिर लालू यादव उसी कांग्रेस के साथ गलबहियां कर रहे हैं। जबकि हकीकत है कि लालू यादव खुद आपातकाल के विरोध कर राजनीति में अपना कद बढ़ाया था। उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी 'मीसा' के नाम पर रखा।
उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि आज वही लालू यादव अपने पुत्र को राजनीति में स्थान बनवाने के लिए काँग्रेस की चरण वंदना करने में लगे हैं।
श्री चौधरी ने कहा कि भारत सरकार ने आपातकाल की याद में हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' मनाने का निर्णय लिया है। मोदी सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है, जिससे आमजन को संविधान रक्षा की सीख मिलती रहेगी। भारत के लोगों को भारत के संविधान और लोकतंत्र के साथ दृढ़तापूर्वक खड़ा रहने के लिए आवश्यक है। उन्होंने मोदी सरकार को इसके लिए धन्यवाद देते हुए आभार भी जताया।
0 Response to "*काँग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की और आज उसी के गोद मे लालू यादव बैठे हैं : सम्राट चौधरी*"
एक टिप्पणी भेजें