भटकी हुई लड़की को ट्रेन से सुरक्षित परिजन को सौंपा गया।

भटकी हुई लड़की को ट्रेन से सुरक्षित परिजन को सौंपा गया।

दिनांक-11.07.24 को रेल पुलिस पटना को सूचना मिली कि गाड़ी सं0-13423 अजमेरशरीफ एक्स० में एक बच्ची भटक कर चढ़ गयी है। इस सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस पटना द्वारा उक्त गाड़ी के पटना जं० पहुँचने पर कोच सं०-एस-2 में जाकर बर्य नं0-9 पर बैठी बच्ची का विडियोग्राफी करते हुए पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम सबा उम्र करीब 10 वर्ष, पिता-नूर मोहम्मद, सा० ईस्लामपुर चम्पानगर, थाना नाथनगर, जिला-भागलपुर बतायी। उक्त बच्ची को ट्रेन से उतारकर पटना जं० थाना लाया गया तथा चाईल्ड लाईन में सुरक्षार्थ रखा गया। रेल पुलिस पटना द्वारा बच्ची की माँ-नजमा, पति-पिता-नूर मोहम्मद, सा० ईस्लामपुर चम्पानगर, थाना नाथनगर, जिला-भागलपुर को बुलाकर बच्ची को सुरक्षित हालत में उनके सूपूर्द किया गया। बच्ची के परिजन द्वारा रेल पुलिस पटना का आभार व्यक्त किया गया।

0 Response to "भटकी हुई लड़की को ट्रेन से सुरक्षित परिजन को सौंपा गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article