आपसी मेल -मोहब्बत और सौहार्द के साथ मोहर्रम मनाने की अपील :

आपसी मेल -मोहब्बत और सौहार्द के साथ मोहर्रम मनाने की अपील :

सच और हक की लड़ाई के लिए इमाम हुसैन और उनके 72 साथियो के शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा :तेजस्वी यादव

पटना 17 जुलाई 2024:

 राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पुर्व  मंत्री श्री तेज प्रताप यादव ,सांसद डॉक्टर मीसा भारती, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा,प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक,श्री भोला यादव,  प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने मोहर्रम को आपसी मेल -मुहब्बत और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है।  और मोहर्रम की 10 वीं तारीख पर कर्बला के शहीदों और हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद करते हुए  खेराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि सच और हक की लड़ाई के लिए मैदान ए कर्बला मे जुल्म और जालिम के खिलाफ इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखा जाएगा ।और इससे हमें यह सीख मिलती है कि सच, हक बातों के साथ इंसानियत  की बका के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना चाहिए ,क्योंकि सच और सच्चाई पर कायम रहना ही इंसानियत और हक बातों पर चलने की सोच  को मजबूत करता है ।
      नेताओं ने राज्यवासियों से अपील की है कि हजरत इमाम हुसैन  की कुर्बानियों को याद कर उनके संकल्प और आदर्श को अपनाएं और हक और सच बातों के लिए मजबूती से खड़े रहे।

0 Response to "आपसी मेल -मोहब्बत और सौहार्द के साथ मोहर्रम मनाने की अपील : "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article