नाबार्ड अपना 43वां स्थापना दिवस मना रहा है जिसमें कई गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए
नाबार्ड 12 जुलाई 2024 को अपना 43वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर नाबार्ड के स्थानीय मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स स्थित बिहार क्षेत्रीय कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर एवं बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति डॉ डी आर सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि एवं नाबार्ड के वरीय अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर अपने उद्घाटन संबोधन में नाबार्ड, के मुख्य महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी) डॉ सुनील कुमार ने यह 1982 में नाबार्ड की स्थापना से अबतक कृषि एवं ग्रामीण विकास में नाबार्ड के प्रयासों को साझा किया। अपने सम्बोधन में उन्होनें किसान क्रेडिट कार्ड तथा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ऋण वितरण की परिकल्पना तथा आर आई डी एफ के माध्यम से ग्रामीण आधारभूत संरचना के सृजन में सहयोग को नाबार्ड की अबतक की प्रमुख उपलब्धियों में से कुछ के रूप में रेखांकित किया। उन्होनें यह भी बताया कि भारत सरकार की पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना जिसका कार्यान्वयन नाबार्ड द्वारा किया जा रहा है और जिसमें पूरे देश के 63000 पैक्सों का कंप्यूटराइजेशन किया जाना है, से आने वाले दिनों में कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिल सकता है। उन्होनें जलवायु परिवर्तन तथा आय की बढ़ती विषमता के मद्देनजर नाबार्ड कर्मियों को नाबार्ड की अग्रेतर भूमिका के लिए तैयार रहने का आह्वान भी किया।
मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए नाबार्ड को स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी और कृषि एवं ग्रामीण विकास में उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज राष्ट्र खाद्यान, सब्जी, फल, अंडा, मांस आदि के उत्पादन में अग्रणी है और ऐसा नीति निर्धारकों, किसानों, कार्यान्वयन संस्थानों, कृषि वैज्ञानिकों आदि के समेकित प्रयास से संभव हो पाया है और इसमें नाबार्ड की भी बड़ी भूमिका रही है। उन्होनें कृषि एवं ग्रामीण विकास को और गति प्रदान करने के लिए नाबार्ड एवं कृषि विश्वविद्यालयों के आपसी सहयोग को बढ़ाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री बिनय कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक श्री अजय साहू एवं महाप्रबंधक अनामिका की भी उपस्थिति रही।
0 Response to "नाबार्ड अपना 43वां स्थापना दिवस मना रहा है जिसमें कई गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए"
एक टिप्पणी भेजें