संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना में अन्तर्राष्ट्रीय व्याघ्र दिवस समारोह, 2024 का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
आज दिनांक 28-07-2024 को संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना में अन्तर्राष्ट्रीय व्याघ्र दिवस समारोह, 2024 का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके आगमन से स्कूली बच्चों/जू-एम्बेसडर्स सभी बहुत ही खुश नजर आए तथा उनके समक्ष पटना जू के गेट नं० 2 पर टाईगर फेश पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात् माननीय मंत्री महोदय द्वारा पशुचिकित्सकों के लिए पशु अस्पताल के निकट बने पशुचिकित्सक अनुश्रवण कक्ष का उद्घाटन एवं अवलोकन किया गया। साथ ही टाईगर इंक्लोजर पर जाकर टाईगर फीस्ट एवं टाईगर "विक्रम" का दत्तकग्रहण योजना अन्तर्गत दत्तकग्रहणकर्ता मे० फ्रीडम प्लास्ट प्रा० लि० का डमी चेक स्वीकार कर तथा सभी के साथ टाईगर सेल्फी लिया गया। इसके पश्चात् माननीय मंत्री जी उद्यान के उडी थियेटर के प्रागंण में पहुँचे, उनके समक्ष नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा "टाईगर ब्रोशर" एवं प्रख्यात कार्टूनिस्ट श्री पवन द्वारा रचित "टाईगर कैरीकेचर" का विमोचन किया गया। पटना जू में टाईगर केयर से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। अन्र्तराष्ट्रीय व्याघ्र दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिता यथा पेंटिंग प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी जिसमे प्रथम स्थान रूहान रितेश, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, दूसरे स्थान आयुष कुमार सिंह, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल तथा तीसरे स्थान राधा, खिलखिलाहट रेनबो होम है। वहीं क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी जिसमें प्रथम स्थान पूजा कुमारी, प्रीती कुमारी, शेखर कुमार पाण्डेय, प्रियांशु कुमार तथा शानू कुमार राज दूसरे स्थान अमीषा कुमारी, श्रेया भारती, शैलजा गौतम, मानसी राज तथा सोनी सिंह तीसरे स्थान शाजिया प्रवीण, अंशिका कुमारी, आयुष कुमार सिंह, कशिश दौलत राम तथा अनुपमा दीप हैं जिन्हें माननीय मंत्री जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान तथा "स्वच्छता पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र/छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर श्री प्रभात कुमार गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक-सह-मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक, बिहार / श्री अभय कुमार, निदेशक, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण, पटना/श्री सत्यजीत कुमार, निदेशक, पटना जू/ श्री शशिभूषण प्रसाद, उप निदेशक / श्री आनन्द कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, जन्तु प्रक्षेत्र/श्री अरविन्द कुमार वर्मा, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, वनस्पति प्रक्षेत्र/मो० आरिफ, जू-बायोलॉजिस्ट, संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना के साथ-साथ जू-कर्मी एवं जू-एम्बेसडर्स इत्यादि भी मौजूद थे।
0 Response to "संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना में अन्तर्राष्ट्रीय व्याघ्र दिवस समारोह, 2024 का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।"
एक टिप्पणी भेजें