सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री मनीष वर्मा ने जद(यू0) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री मनीष वर्मा ने जद(यू0) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की

2025 विधानसभा चुनाव में 2010 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी एनडीए: संजय कुमार झा

मनीष वर्मा का अनुभव और कार्य-कुशलता भविष्य में पार्टी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा: उमेश सिंह कुशवाहा

मनीष वर्मा के जद(यू0) परिवार में शामिल होना पूरी पार्टी के लिए हर्ष का विषय: विजय कुमार चैधरी

पार्टी को सफलता की नई बुलंदियों पर पहुंचाने में पूरी ईमानदारी से काम करूंगा-  मनीष वर्मा
पटना, 09 जुलाई 2024

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय, पटना में जनता दल (यू0) का दामन थामा। पार्टी के मा0 राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा, मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा एवं बिहार सरकार के मा0 मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने उन्हें पर्ची देकर जद(यू0) की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। 

इस मौके पर पार्टी के मा0 राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा ने कहा कि श्री मनीष कुमार वर्मा का लंबा प्रशासनिक अनुभव पार्टी के संगठन को बिहार सहित अन्य प्रदेशों में नई मजबूती प्रदान करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 2010 से अधिक सीटें जीतकर मजबूत सरकार बनाएगी। 

पार्टी के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नीति-सिद्धांतों एवं विकासकार्यों में अपना विश्वास जताते हुए श्री मनीष कुमार वर्मा ने जद(यू0) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है। हमें पूरा विश्वास है कि पूर्व में बातौर आईएएस अधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा का सूक्ष्म अनुभव और कार्य-कुशलता भविष्य में पार्टी के लिए हितकारी साबित होगा। 

मा0 मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि श्री मनीष कुमार वर्मा कठिन परिस्थितियों में भी अपनी व्यक्तित्व की छाप छोड़ देते हैं इसलिए हमें पुरी आशा और उम्मीद है कि पार्टी के लिए भविष्य में जितनी भी कठिन पारिस्थियाँ आएंगी उसमें वें जद(यू0) का झण्डा सदैव बुलंद रखेंगे। श्री मनीष वर्मा ने मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यों को करीब से देखा और जाना है। उनका जद(यू0) परिवार का हिस्सा होना पूरी पार्टी के लिए बेहद हर्ष का विषय है।





श्री मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि आज जद(यू0) परिवार में शामिल होना मेरे लिए भावुक भरा क्षण है। मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के असाधारण व्यक्तित्व से मैं बेहद प्रभावित हूँ एवं यह मेरा सौभाग्य है कि बीते 8 वर्षों से उनके सानिध्य में रहकर मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार को अंधकार से निकालकर प्रकाश में लाया है, वें दिन के आठों पहर बिहार की उन्नति में जूटे रहते हैं। श्री नीतीश कुमार के बदौलत बिहार में असली समाजवाद जिंदा है। उन्होंने कहा की पार्टी की ओर से मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी उसका मैं पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। 

इस मौके पर मुख्य रूप से बिहार सरकार के मा0 मंत्री श्री जयंत राज, मा0 विधानपार्षद श्री ललन सर्राफ, मा0 विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व सांसद श्री चंदेष्वर चंद्रवंषी, मा0 विधान पार्षद श्री खालिद अनवर, मा0 विधानपार्षद श्री रामवचन राय, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजू गीता, पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला, मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री सलीम परवेज, सुन्नी वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री इरशादुल्लाह, पूर्व विधानपार्षद श्री मनोरमा देवी, श्री नवीन कुमार आर्या, ई0 रामचरित्र प्रसाद, मुखयालय प्रभारी श्री मनीष कुमार, मुखयालय प्रभारी श्री सुनील कुमार सुशील, श्री अरुण कुमार सिंह, श्री वासुदेव कुशवाहा, श्री रणविजय कुमार, श्री अरविन्द निषाद, श्री धीरज कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता श्री अंजुम आरा, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री अनुप्रिया, श्रीमती कंचन माला, श्री नीतीश पटेल, श्री राहुल खंडेलवाल, श्री ओमप्रकाश सिंह सेतु, श्री चंदन पटेल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के साथीगण मौजूद रहें।




0 Response to "सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री मनीष वर्मा ने जद(यू0) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article