मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या लोकतंत्र पर हमला

मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या लोकतंत्र पर हमला

 
पटना। मुजफ्फरपुर में पत्रकार शिव शंकर झा की हुई निर्मम हत्या की निंदा करते हुए वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने बिहार सरकार से इस मामले में अविलंब कार्रवाई करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाने पत्रकार के परिजनों को उचित मुआवजा देने तथा भविष्य में इस तरह की घटनाएं घटित ना हो इसके लिए पारित कार्रवाई करने की मांग की है। बीती रात मुजफ्फरपुर के पत्रकार शिव शंकर झा की चाकू से गला रेत हत्या कर दी गई थी इस मामले में अभी तक पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। देश की एकमात्र वेब पत्रकारों की संगठन वेव जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए बिहार के डीजीपी मुख्यमंत्री गृह सचिव को आवेदन देकर पत्रकारों की सुरक्षा बिहार में सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमिताभ ओझा और अमित रंजन ने इस घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया है संगठन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पिछले 1 वर्ष के दौरान बिहार में चार पत्रकारों की हत्या हुई है जबकि दर्जनों पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमले हुए हैं ऐसे मामले में पुलिस का रवैया भी सहयोगात्मक नहीं रहता है। लोकतंत्र में चौथा स्तंभ यानी पत्रकारिता सबसे प्रखर होती है जो समाज के विद्रूपता को आम जनमानस के सामने लाती है ऐसे में समाज की तल्ख सच्चाइयों को सामने लाने वाले पत्रकारों के खिलाफ जानलेवा हमले होंगे उनकी हत्या होगी तो फिर लोकतंत्र कैसे जिंदा रहेगा।

0 Response to "मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या लोकतंत्र पर हमला"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article