*पटना नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक में लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय*

*पटना नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक में लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय*

*ब्लैक टॉप पर नहीं लगेंगी दुकानें, वार्ड स्तर पर बनेंगे वेडिंग जोन* 

पटना- 24 जून 2024

पटना नगर निगम द्वारा टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। *बैठक के दौरान नगर आयुक्त एवं फुटपाथी विक्रेता एवं विभिन्न एसोसिएशन के साथ विस्तृत चर्चा की गई।* बैठक के दौरान नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि शहर के सभी वेडिंग जोन और वेंडर को वार्ड वार स्थान चिन्हित कर दिया जाएगा। नगर निगम के जो वेडिंग जोन बने हुए है उन्हें लॉटरी सिस्टम के माध्यम से जगह उपलब्ध कराया जाएगा। 

*बैठक के दौरान दिये गए दिशा निर्देश*

- सभी वेंडर को निर्देश दिया गया कि नेहरु पथ पर टाईमिंग के साथ ही दुकान लगया जाएगा। *सुबह 5 से 9 एवं शाम 7 से 10 बजे तक चार घंटे ही दुकानें लगेगी। जिससे यातायात बाधित न हो। गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा वेंडर को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि नेहरू पथ के ब्लैक टॉप दुकान नहीं लगेगी।* 

- *शहर के मार्केट पटना जंक्शन, अंटाघाट, हथुआ मार्केट को व्यवस्थित कर वेंडर को स्थल को मार्किंग कर व्यवस्थित किया जाएगा।* 

- *मांस मछली के वेंडर को निर्देश दिया गया कि किसी भी सूरत में खुले में मांस मछली नहीं बेचना है। ऐसा करने पर पटना नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी।* 

- *गंगा किनारे जहां क्रिकेट के मैदान के पास वेडिंग जोन बानाया जाएगा। जहां वेंडर के लिए फुड फेस्ट का विशेष आयोजन किया जाएगा।* 
- *हिन्दुस्तान कार्यालय के पीछे वेडिंग जोन बनाया जाएगा। जहां स्टेशन एवं जीपीओ के वेंडर को व्यवस्थित किया जाएगा।* 

 *अतिक्रमण के लिए जीरो टोलरेंस
इसके साथ ही मॉनसून एवं जलनिकासी की तैयारी के लिए नगर आयुक्त द्वारा सभी वेंडर को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि *नालों पर अतिक्रमण हटाने के लिए निगम द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया जा रहा है।* दुकानदार इसमें सहयोग करें एवं कर्मियों के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  

बैठक में संयुक्त नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, राज्य स्वास्थ्य समिती के पदाधिकारी, बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ट्रेफिक डीएसपी, नियोजन पदाधिकारी, फुटपाथी दुकानदार संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

0 Response to "*पटना नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक में लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article