रामोजी राव के निधन पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित राजद परिवार के वरिष्ठ नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है
पटना 08 जून 2024 :
मीडिया जगत के मजबूत स्तंभ और हैदराबाद में रामोजी राव फिल्म सिटी के निर्माणकर्ता रामोजी राव के निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, नवनिर्वाचित सांसद,डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार झा, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, श्याम रजक, सांसद राज्यसभा श्री संजय यादव,प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित अन्य नेताओं ने रामोजी राव के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इनके निधन से मीडिया जगत को काफी क्षति हुई है। और इससे देश में पत्रकारिता के क्षेत्र में जो खालीपन आया है उसकी भरपाई मुमकिन नहीं है।इनके निधन से राजद परिवार काफी मर्माहत हैं।
0 Response to " रामोजी राव के निधन पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित राजद परिवार के वरिष्ठ नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है "
एक टिप्पणी भेजें