अमृत महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
पटना
स्थानीय कंकड़बाग कॉलोनी में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के द एक्टर हब क्लब द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें बिहार की महापर्व छठ पूजा पर नृत्य और संगीत को किया गया। कहा जाता है कि यह छठ पर्व मैथिली, मगही और भोजपुरी लोगों का सबसे बड़ा पर्व है जो हमारी संस्कृत से जुड़ा हुआ है। छठ पर्व के जो बिहार में धूमधाम भी मनाया जाता है। इसको नृत्य के माध्यम से सभी लोगों के बीच दिखाया गया जो सराहनीय कार्य रहा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपना नृत्य प्रदर्शित कर यह दिखा दिया है की बिहार के संस्कृति का महापर्व छठ होता है।
इसके अलावा अन्य संगीत कार्यक्रम भी किया गया।जिसमें कार्यक्रम में प्रस्तुत निर्देशन अभिषेक कुमार ने बखूबी दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस प्रस्तुति लोक नृत्य अभिषेक कुमार सहित शालिनी कुमारी, प्रिया कुमारी,महिमा सिंह, रत्नेश , सेजल ,स्नेहल,अंशिका, असीम प्रियांशु ,रिया, सरीन, रबदीप, रोहित शर्मा, देवांश की प्रस्तुत ने लोगों के बीच खूब तालियां बटोरी। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के द एक्टर्स हब क्लब के संचालक हर्ष और सत्या भी मौजूद रहे।कलाकारों ने अपने इस पर्व, सभ्यता और परंपराओं को संस्कृत प्रतिभाओं को देखा कर एक कलाकार होने का एहसास करा दिया।चाहे जहां हो कल के माध्यम से वह अपनेउन सारे दृश्य को आपके सामने लाकर रख दिया जो देखकर हम सभी कलाकार ने एहसास करा दिया।कलाकारों की इस अनुभूति हमें है हम गर्व की अनुमति करा दिया।
0 Response to "अमृत महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत"
एक टिप्पणी भेजें