यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
नई दिल्ली अलीगढ़ में मुस्लिम युवक के मॉब लिंचिंग पर आल इंडिया युनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने संज्ञान लिया है और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी आदित्यनाथ सरकार के शासन में मुस्लिमों पर बढ़ रहे अत्याचार पर विरोध प्रकट किया है मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाफिज गुलाम सरवर ने उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि लगातार कई ईमामों की हत्या और अब अलीगढ़ में रोटी बनाने वाले गरीब मज़दूर की भीड़ द्वारा मॉब लिंचिंग इस बात को दर्शाता है कि प्रदेश सरकार इस मामले में गंभीर नही है और तथाकथित धार्मिक संगठनों को अप्रत्यक्ष रूप से इस तरह के घटनाओं को अंजाम देने की छूट दे रखी है हाफिज गुलाम सरवर ने भारत के प्रधान मंत्री और गृह मंत्री से इसका संज्ञान लेने और इस का स्थाई समाधान निकलने की अपील करते हुए कहा कि मोर्चा का मानना है कि पसमांदा मुसलमानों को अत्याचार निवारण अधिनियम 1989, में शामिल कर इस तरह के धार्मिक अत्याचार और भीड़ तंत्र पर लगाम लगाया जा सकता है मोर्चा ने मृतक के आश्रितों को एक कड़ोड़ आर्थिक सहायता देने की भी मांग की, इस अवसर पर मोर्चा के शब्बीर अहमद मंसूरी, शाहिद रंगरेज इत्यादि मौजूद थे
0 Response to "यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल"
एक टिप्पणी भेजें