*इंडिया गठबंधन जनादेश की भावना को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट और कृत संकल्प*

*इंडिया गठबंधन जनादेश की भावना को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट और कृत संकल्प*


*शेयर बाजार की धांधली और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ के साथ एनडीए अपनी यह यात्रा शुरू कर रही है* 


*बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और जाति गणना के सवाल पर नीतीश कुमार को मोदी की गारंटी लेनी चाहिए थी* 


पटना 8 जून 2024 


भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने आज पटना में कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 का जनादेश मोदी सरकार के खिलाफ है. जनादेश की दिशा संविधान और लोकतंत्र तथा जनकल्याण की नीतियों के पक्ष में है. 400 पार का मोदी का दावा औंधे मुँह गिरा है. उत्तर प्रदेश, जिसे मोदी-शाह और योगी अपना गढ़ मानते रहे हैं, वहां से भारतीय जनता पार्टी को गहरा झटका लगा है. 


का. दीपंकर भट्टाचार्य सहित पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, नवनिर्वाचित सांसद का. राजाराम सिंह, का. सुदामा प्रसाद, संदीप सौरभ, नवनिर्वाचित विधायक का. शिव प्रकाश रंजन भी उपस्थित थे. 


माले महासचिव ने आगे कहा कि हालांकि जनादेश की तीव्रता में कमी रही. भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर आई और केंद्र में एनडीए की सरकार बन रही है. लेकिन इतना स्पष्ट है देश ने कह दिया है कि मोदी और अमित शाह की तानाशाही नहीं चाहिए. अलोकतांत्रिक तरीके से सदन चलाने वाले ओम बिरला जैसे लोकसभा अध्यक्ष भी नहीं चाहिए. एनडीए जनादेश का कितना सम्मान करेगा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन इंडिया गठबंधन जनादेश की भावना को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह एकजुट और कृत संकल्प है. 


माले महासचिव ने यह भी कहा बिहार में तीन लोकसभा क्षेत्र में दो पर हमने जीत हासिल की. एक विधानसभा उपचुनाव में भी हम विजयी रहे. नालंदा में कड़े मुकाबले में रहे, लेकिन चुनाव परिणाम हमारी आशा के अनुरूप नहीं है. चुनाव परिणाम 2020 के बिहार विधानसभा के इर्द गिर्द होना चाहिए था. कायदे से इंडिया गठबंधन को 20 सीट जितनी चाहिए थी. इसकी एक गंभीर समीक्षा की जरूरत है. 


चुनाव के दौरान ही एग्जिट पोल एक बड़े घोटाला के रूप मे उभर कर सामने आया है. अदानी के चैनल में जाकर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने एग्जिट पोल की आड़ में शेयर खरीदने की अपील की. इससे साफ जाहिर होता है की एग्जिट पोल भी पूरी तरह प्रायोजित था लेकिन 4 जून के बाद उसमें जबरदस्त रूप से गिरावट और छोटे निवेशकों को तकरीबन 30 लाख करोड़ का भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. यह कुछ और नहीं बल्कि एक चरम घोटाला है. नीट के भी रिजल्ट में खुलकर धांधली सामने आई है. इतने लोग कैसे टॉपर बन गए, यह गंभीर जांच जांच का विषय है. शेयर बाजार की धांधली और छात्रों की भविष्य के खिलवाड़ के साथ एनडीए अपने यात्रा शुरू कर रही है. 


एनडीए की सरकार में जेडीयू और टीडीपी की बड़ी भूमिका है,  लेकिन एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने जिस प्रकार की बातें कहीं वह बहुत ही चिंताजनक है. हम उम्मीद करते हैं कि जेडीयू अपने मुद्दों पर अडिग रहेगा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और जाति जनगणना के सवाल पर नीतीश कुमार को मोदी की गारंटी लेनी चाहिए लेनी चाहिए थी, लेकिन पता नहीं नीतीश कुमार इस पर क्या करेंगे? 


काराकाट से नवनिर्वाचित सांसद कांग्रेस राजाराम सिंह ने भी कहा कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन को समर्थन देना चाहिए. मोदी ने देश के सामाजिक ताने-बाने को जिस प्रकार से तहस-नहस किया. जनादेश मोदी के खिलाफ है. आरा से नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि हम सदन के अंदर किसानों के लिए फसलों के लाभदायक दाम, सिंचाई की व्यवस्था तथा नोटबंदी और जीएसटी की मार खाए खुदरा व्यापारियों की फिर से मजबूती, गरीब गुरुओं के गरिमामय जीवन और छात्र-नौजवानों के लिए रोजगार के सवाल पर संघर्ष करते रहेंगे. नालंदा से इंडिया गठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार संदीप सौरभ ने कहा कि नालंदा में हम भले हार गए हों,लेकिन हमें जनता का व्यापक समर्थन हासिल हुआ. हम आने वाले दिनों में शिक्षा-रोजगार और विस्थापन के सवाल पर अभियान चलाएंगे और उन मुद्दों को विधानसभा के अंदर उठाएंगे. भारी समर्थन के लिए उन्होंने नालंदा की जनता को धन्यवाद व्यापित किया. 


अगिआंव के नवनिर्वाचित विधायक का. शिव प्रकाश रंजन ने कहा कि हमारी जीत अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत है. 


0 Response to " *इंडिया गठबंधन जनादेश की भावना को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट और कृत संकल्प*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article