मैं हूँ बिहार एक ही लक्ष्य प्रगतिशील बिहार की बात एडवांटेज डायलॉग प्रोग्राम का हुआ आयोजन
मैं हूँ बिहार एडवांटेज डायलॉग प्रोग्राम एक अच्छी पहल खुर्शीद अहमद की नई सोंच:मंत्री मंगल पाण्डेय
पटना 29 जून,2024। मैं हूँ बिहार एक ही लक्ष्य प्रगतिशील बिहार की बात एडवांटेज डायलॉग प्रोग्राम एडवांटेज सर्विसेज की ओर से शनिवार 29 जून को राजधानी के उत्सव हाल होटल चाणक्या पटना में आयोजित हुआ । स्वस्थ समाज के विषय पर चर्चा हुआ। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मंगल पाण्डे ने पांच पैनलिस्ट डॉ. सत्यजीत सिंह, प्रबंध निदेशक, रुबन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, पटना।डॉ. रविशंकर सिंह, चिकित्सा निदेशक, जय प्रभा मेदांता अस्पताल, पटना।डॉ. अशोक कुमार, कार्डियक साइंसेज, एचडीएनए आरोग्यम अस्पताल, पटना। डॉ. सतीश सिंह, निदेशक, डॉ. प्रभात मेमोरियल हीरामती अस्पताल, पटना। डॉ. वी.पी. सिंह, प्रबंध निदेशक, सवेरा अस्पताल, पटना को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आगामी कार्यक्रम के लिए चर्चा बिंदु मैं हूँ बिहार एडवांटेज डायलॉग जो मायने रखती है।उन्होंने कहा कि एक अच्छी पहल है इसके लिए मैं एडवांटेज सर्विसेज के संस्थापक और सीईओ खुर्शीद अहमद और उनकी टीम के सदस्यों को हमारे राज्य के लिए उनकी शानदार पहल के लिए बधाई देता हूँ।इस अवसर पर
एडवांटेज सर्विसेज के संस्थापक और सीईओ खुर्शीद अहमद ने सबसे पहले आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मैं हूँ बिहार एक ही लक्ष्य प्रगतिशील बिहार की बात प्रोग्राम बिहार के विकास और समृद्धि में योगदान देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।हमारी कंपनी एडवांटेज सर्विसेज और हमारी पहल "मैं हूँ बिहार" के बारे में एडवांटेज डायलॉग ओपिनियन दैट मैटर्स के माध्यम से जून 2024 से शुरू होने वाली 12-एपिसोड की पहली श्रृंखला आयोजित की जा रही है, जिसमें हर महीने एक एपिसोड अलग-अलग क्षेत्रों पर केंद्रित होगा।उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य समाज पर आज पहला एपिसोड का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि कुल एपिसोड 12 हैं। जिसमें हेल्थ केयर,शिक्षा, स्पोर्ट, इंफ्रा, सामाजिक सेवाएं, आर्ट एंड कल्चर, लॉ एंड ऑर्डर, इंट्रैप्रेरनेऔरशिप, और महिलाओं की समस्या से जुड़ी बातों के अलावा प्रोग्राम होंगे।उन्होंने कहा कि हमारी सोच है कि बिहार को अच्छा बनाना है इसमें सरकार ही नहीं बल्कि यहाँ के हर एक नागरिक को भी आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम पुरा होने पर मैं हूँ बिहार के नाम से एक किताब प्रकाशित होगी जिसे विमोचन करा कर वितरण किया जाए गा।
उन्होंने कहा कि जब विश्व में लोग कोविड महामारी से त्रस्त थे उस समय एडवांटेज डायलॉग ओपिनियन दैट मैटर्स का पहला प्रोग्राम आयोजित हुआ था।प्रोग्राम की संचालन कर रही प्रेरणा प्रताप ने पांच पैनलिस्ट से बारी बारी करके स्वस्थ बिहार स्वस्थ समाज पर चर्चा करके उपस्थित लोगो को जानकारी दी। सभी पैनलिस्ट अपने अपने तौर से लोगो को समझाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहजानंद प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, आईएमए इसके अलावा सहयोगकर्ता में बिहार इंडस्ट्री एसोशिएशन, पटना लिट्ररी फेस्टिवल , हेल्थ केयर के पहले एपिसोड के सहयोग करने में डॉ प्रभात मेमोरियल हीरामति अस्पताल राजेंद्र नगर पटना, रूबन मेमोरियल अस्पताल पटलीपुत्र, मेदांताअस्पताल कंकड़बाग पटना, सवेराअस्पताल कंकड़ बाग पटना,एच डी एन ए आरोग्या अस्पताल पटना है।प्रोग्राम में भीभा सिंह, डॉ तौसीफ, ओबैदुर रहमान, पंकज चौधरी, अपूर्व हर्ष, डॉ संजीव, मिन्नत रहमानी, बशिष्ठ नारायण, अनिल मिश्रा, तबरेज़ आलम समेत 200 से अधिक लोग उपस्थित थे
0 Response to "मैं हूँ बिहार एक ही लक्ष्य प्रगतिशील बिहार की बात एडवांटेज डायलॉग प्रोग्राम का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें