*पटना में खुला मुंबई का प्रसिद्ध रिब्न्स एंड बलून केक शॉप*
पटना, 15 जून : मुंबई का प्रसिद्ध रिब्न्स एंड बलून केक शॉप का शुभारंभ आईआरएस राकेश रंजन के हाथों हुआ। रिब्न्स एंड बलून का यह केक शॉप बोरिंग रोड के नागेश्वर कॉलोनी मोड़ के पास और मीठापुर सब्जी मंडी में खुला, जिसका उद्घाटन फीता काट कर किया। इस अवसर पर रिब्न्स एंड बलून के डायरेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि क्वालिटी और टेस्ट इसकी यूएसपी है। हर सीजन में अलग अलग फ्लेवर का केक इस शॉप पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा हर ओकेजन को रिब्न्स एंड बलून अपने ग्राहकों के लिए यादगार बनाएगा।
नीरज कुमार ने बताया कि रिब्न्स एंड बलून में कैप्युचीनो केक भी उपलब्ध होगा। अभी तक आपने मार्केट में कैप्युचीनो नाम से कॉफी का टेस्ट लिया होगा। लेकिन हम इसे केक फ्लेवर में भी अपने ग्राहकों के लिए लेकर आ रहे हैं। हमारे यहां हर सेलिब्रेशन के हिसाब से भी केक मौजूद होगा, जिसकी क्वालिटी और क्वांटिटी दूसरे अन्य केक विक्रेता से काफी अलग होगा। रिब्न्स एंड बलून हर रेंज में अपने ग्राहकों के लिए केक लेकर आया है। पटना वासियों से अपील करेंगे कि आप एक बार रिब्न्स एंड बलून का केक जरूर खाएं उसके बाद आपको खुद पता चल जाएगा कि हमारा केक शॉप क्यों सबसे अलग है।
0 Response to "*पटना में खुला मुंबई का प्रसिद्ध रिब्न्स एंड बलून केक शॉप*"
एक टिप्पणी भेजें