संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना का 51 वाँ स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना का 51 वाँ स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

आज दिनांक 22-06-2024 को संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना का 51 वाँ स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी के साथ पिछले एक वर्ष से जू में मनाये जा रहे "50 years celebration programme" का समापन भी किया गया। जिसमें जू-एम्बेसडर्स के साथ-साथ उद्यान के कर्मियों की काफी अहम भूमिका रही। इस अवसर पर डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार द्वारा पटना जू के पोस्टमॉर्टेम कक्ष का विधिवत् उद्घाटन तथा पौधारोपण भी किया गया। तत्पश्चात् श्री श्यामलदास द्वारा पारंपरिक स्केच आर्ट के माध्यम से पक्षियों का जू-एजूकेशन हॉल में प्रदर्शनी लगायी गयी थी, जिसका अवलोकन माननीय मंत्री जी द्वारा किया गया। स्थापना दिवस समारोह के शुभअवसर पर माननीय मंत्री एवं पदाधिकारियों द्वारा केक काटा गया, माननीय मंत्री जी तथा पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर 3डी हॉल में स्वागत किया गया। साथ ही नेचर एजूकेशन कैम्प (12-15 जून, 2024) में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को माननीय मंत्री महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया। तदोपरांत उद्यान के कर्मी एवं जू-वालंटियर्स को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए माननीय मंत्री जी द्वारा सम्मानित भी किया गया।

51वीं स्थापना दिवस समारोह पर विभिन्न स्कूलों / संस्थाओं से आए लगभग 110 बच्चों के बीच पर्यावरण से संबंधित क्विज प्रतियोगिता एवं पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता भी करायी गयी। अंत में सभी बच्चों एवं कर्मियों के साथ माननीय मंत्री जी का ग्रुप फोटो सेशन किया गया।

इस अवसर पर श्री प्रभात कुमार गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक-सह-मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक, बिहार/श्री अभय कुमार, निदेशक, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण, बिहार / श्री सत्यजीत कुमार, निदेशक / श्री शशिभूषण प्रसाद, उप निदेशक / श्री आनन्द कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, जन्तु प्रक्षेत्र/श्री अरविन्द कुमार वर्मा, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, वनस्पति प्रक्षेत्र / मो० आरिफ, बायोलॉजिस्ट, संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना के साथ-साथ जू-कर्मी एवं जू-एम्बेसडर्स इत्यादि भी मौजूद थे।

0 Response to "संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना का 51 वाँ स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article