
29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत तथा 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
पटना, गुरुवार, दिनांक 06.06.2024ः
(1) दिनांक 29 जुलाई, 2024 से 03 अगस्त, 2024 तक माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में विशेष लोक अदालत का आयोजन होगा।
(2) दिनांक 13 जुलाई, 2024 (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना से प्राप्त सूचनानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वाधान में पटना जिला के व्यवहार न्यायालय पटना सदर तथा उसके अनुमंडलों यथा पटना सिटी, दानापुर, बाढ़, मसौढ़ी तथा पालीगंज के प्रांगण में 13 जुलाई को 10ः30 बजे पूर्वाह्न से होगा।
(3) इस लोक अदालत में संधि-योग्य वादों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया जाएगा।
(4) जिला पदाधिकारी- सह-उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को लोक अदालत का वृहत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया है। उन्होंने सभी अंचलों, अनुमंडलों एवं जिला के सार्वजनिक स्थलों पर इसका प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया है ताकि आम जनता इसका अधिक-से-अधिक फायदा उठा सकें।
(5) इस लोक अदालत में किसी भी प्रकार का न्याय शुल्क देय नहीं है।
(6) सभी वादकारीगण दिनांक 29 जुलाई, 2024 से 03 अगस्त, 2024 तक माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में एवं दिनांक 13 जुलाई, 2024 (शनिवार) को अपने क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय प्रांगण में उपस्थित होकर अपने मुकदमों का निस्तारण समझौते के आधार पर कराने का सुअवसर प्राप्त करें।
0 Response to " 29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत तथा 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें