17 जून को बकरीद के मद्देनजर अभ्यर्थी हित में दिनांक 18.06.2024 को आयोजित होने वाली STET 2024 (प्रथम) की परीक्षा तथा डीएलएड के प्रथम वर्ष की परीक्षा को किया गया स्थगित
*बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डी०एल०एड० (फेस टू फेस) के सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का आयोजन दिनांक 18.06.2024 से 25.06.2024 तक निर्धारित है।*
2.*इसी क्रम में दिनांक 17.06.2024 को बकरीद के मद्देनजर अभ्यर्थियों के हित में डी०एल०एड० के प्रथम दिन की परीक्षा अर्थात दिनांक 18.06.2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा को समिति द्वारा स्थगित कर दिया गया है। उक्त तिथि की परीक्षा के आयोजन के सम्बंध में सूचना बाद में दी जाएगी।*
3.*दिनांक 19.06.2024 से शेष परीक्षायें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही आयोजित की जाएंगी।*
4.*इसके साथ ही STET 2024 (प्रथम) के तहत दिनांक 18.06.2024 को आयोजित Paper-II (वर्ग 11-12) की परीक्षा को भी समिति द्वारा उक्त कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इस स्थगित परीक्षा के आयोजन की तिथि के सम्बंध में सूचना बाद में दी जाएगी।*
0 Response to "17 जून को बकरीद के मद्देनजर अभ्यर्थी हित में दिनांक 18.06.2024 को आयोजित होने वाली STET 2024 (प्रथम) की परीक्षा तथा डीएलएड के प्रथम वर्ष की परीक्षा को किया गया स्थगित"
एक टिप्पणी भेजें