रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाईल/अन्य समान चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
दिनाक-11.05.24
रेल क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर "OPERATION CLEAN" के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान बलाया जा रहा है। साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव के मददेनजर अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-10.05.24 को गया रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित शितला मंदिर के पास दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पुलिस बल के द्वारा संदेह के आधार पर दोनो व्यक्ति से सर्कुलेटिंग एरिया में आने का कारण पुछने पर संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया। दोनो से नाम-पता पूछने पर कमशः अपना-अपना नाम 01. मो० सरफराज एवं 02 राजा यादव बताया गया। एवं दोनो व्यक्तियों का विधिवत तालाशी लिये जाने के क्रम में उन दोनो व्यक्तियों के पास से कुल 02 मोबाईल, 02 ब्लेड का टुकड़, 01 छोटा कैची, शिखा रानी का अंतराष्ट्रीय पहचान पत्र एवं 500 रूपय नगद बरामद किया गया। उक्त दोनो मोबाईल एवं समानों के बारे में पूछने पर बताया गया कि किसी यात्री का है जो चोरी किये है।
इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-91/24, दिनांक-10.05.24, धारा-401,414 भा०८०वि० दर्ज कर अखतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार
अभियुक्त का नाम :-
03 . मो० सरफराज उम्र 32 वर्ष पे०-स्व० मो० मुस्तफा शेख, पता-एकबाल नगर कर्बन,
थाना-कोतवाली, जिला-गया।
04. राजा यादव उम्र-22 वर्ष पे०-राजु यादव, सा०-गोला बगिचा गवड़ा वार्ड नं0-16,
वाना-कोतवाली, जिला-गया।
बरामद समानः-
02 स्कीनटच मोबाइल,
02 ब्लेड का टुकड़ा, 01 छोटा कैची, एक पहचान पत्र, 500 रूपया जगद।
टीम का नाम।
06.
(कुल अनुमानित राशि लगभग ३०,०००/-रूपये)
स०अ०नि० पिन्टु कुमार चौधरी, रेल वाजा गया।
07. हवलदार/35 योगेन्द्र यादव, रेल वाया गया।
08. सि0/313 फैसल आजम, रेल थाना गया।
09. सि0/60 कुणाल सिंह, रेल बाना गया। 10. सि0/439 अंकित कुमार, रेल थाना गया।
0 Response to " रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाईल/अन्य समान चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें