*बिहार में भी इंडिया गठबंधन को मिलेगी बढ़त: शशि थरूर*
*देश की सत्ता के लिए जनता ने दिए बदलाव के संकेत : शशि थरूर*
*बिहार के शैक्षणिक विकास को अवरूद्ध किए मोदी- नीतीश: शशि थरूर*
*पटना. शुक्रवार, 24 मई, 2024*
देश में सत्ता परिवर्तन का रुझान जनता ने दे दिया है और अब बिहार ने भी एनडीए को सबक सिखाने के लिए इस बयार में साथ दे दिया है। बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कही।
उन्होंने कहा कि बिहार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 40 में से 39 सांसद देने का काम किया लेकिन कोरोना में प्रत्याशित सहायता भी बिहार को नसीब नहीं हो सकी। उन्होंने आगे कहा कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विवि बनाने की घोषणा भी महज प्रोपगैंडा साबित हुई और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सैटलाइट कैंपस के विकास के राशि को भी इस सरकार ने अवरुद्ध कर दिया ऐसे में बिहार का शैक्षणिक विकास पूरी तरीके से इस सरकार ने रोकने की कोशिश की।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि देश में परिवर्तन की लहर में बिहार ने भी अपना योगदान दे दिया है और जनमत इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के खिलाफ है।
इससे पूर्व उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में सिविल सोसायटी के लोगों से मुलाकात कर उनसे चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की मदद करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम का संयोजन प्रदेश प्रवक्ता आनंद माधव ने किया।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे सांसद शशि थरूर का स्वागत विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान और विधान परिषद में दल के नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने मिथिला का पाग़ और शॉल से किया।
संवाददाता सम्मेलन का संचालन प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने किया।
संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, राष्ट्रीय मीडिया चीफ कॉर्डिनेटर संजीव सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन , लालबाबू लाल, अंबुज किशोर झा, मधुबाला, ज्ञान रंजन, उपस्थित थे।
0 Response to " *बिहार में भी इंडिया गठबंधन को मिलेगी बढ़त: शशि थरूर*"
एक टिप्पणी भेजें