मेदांता हॉस्पिटल, रांची में आपातकालीन चिकित्सा दिवस मनाया गया

मेदांता हॉस्पिटल, रांची में आपातकालीन चिकित्सा दिवस मनाया गया


रांची : मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल, रांची मे आपातकालीन चिकित्सा दिवस के मौके पर आज 27 मई सोमवार को मेदांता हाॅस्पिटल, रांची में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूरी इमरजेंसी टीम के लोगों के साथ डॉक्टर बसंत सौरभ (कंसलटेंट एंड हेड इमरजेंसी विभाग) ने भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि सही समय पर इलाज न मिल पाने के कारण जहां कई लोगों की मृत्यु हो जाती है, वहीं कितने विकलांग की जिन्दगी जीने को मजबूर हो जाते हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर सरकार ने हर साल के 27 मई आपातकालीन चिकित्सा दिवस मनाने का निर्णय किया। इस दिवस का खास असर मरीजों के इलाज पर पड़ा है। 

मेदांता हाॅस्पिटल के डायरेक्टर  विश्वजीत कुमार ने इस मौके पर कहा कि मेदांता हॉस्पिटल रांची में इमरजेंसी जैसे सेवाओं के लिए त्वरित और विश्वस्तरीय मेडिकल सेवाएं उपलब्ध हैं,चौबीस घंटे ACLS एंबुलेंस के साथ ट्रॉमा, रोड ऐक्सिडेंट, हार्ट अटैक जैसे गंभीर स्थियों के लिए प्रशिक्षित मेडिकल टीम हमारे इमरजेंसी विभाग में  मरीज के इलाज के लिए अत्याधुनिक तकनीक और सुविधा के साथ उपलब्ध है।

0 Response to " मेदांता हॉस्पिटल, रांची में आपातकालीन चिकित्सा दिवस मनाया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article