एंपावर मिस्टर, मिसेज एवं मिस बिहार के ग्रांड फिनाले में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर

एंपावर मिस्टर, मिसेज एवं मिस बिहार के ग्रांड फिनाले में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर


पटना : शहर के मगध रिजॉर्ट परिसर में एंपावर मिस्टर, मिसेज एवं मिस बिहार का ग्रांड फिनाले का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। दीप प्रज्ज्वलन के बाद गणेश वंदना के साथ फिनाले का बिगुल बजा। मुख्य अतिथि के रूप में शशि रंजन, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एवं मशहूर अभिनेता व निर्देशक‌, बिहार के लाल राव रंविजय थे।  विशेष अतिथि के रूप में नगर डी.एस.पी अशोक कुमार, पूर्व डी.जी.पी. बिहार एस.के. भारद्वाज, प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के उप निर्देशक संजय कुमार, उषा झा, कोतवाली थाना सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी, डॉ बिंदा, सुनीता सराफ, के.एस.पी. डायरेक्टर सतीश दास, होप डेंटल क्लीनिक की डॉ. अनामिका, शिप्रा चौधरी, पंखुड़ी श्रीवास्तव, आनंद त्रिवेदी आदि आमंत्रित अतिथियों की मौजूदगी में आरंभ हुआ। जहां बिहार की विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने अपनी कला का परिचय देते हुए विभिन्न राउंड से गुजर कर अपना हुनर दिखाया। जहां एंपावर मिस बिहार का खिताब हर्षिता जायसवाल ने जीता, वहीं फर्स्ट रनर अप गीतांजलि, सेकेंड रनर अप निधि रहीं । एंपावर मिसेज बिहार का ताज सृष्टि ने अपने नाम किया। जहां फर्स्ट रनर अप नेहा सिंह, सेकेंड रनर अप डॉ. नवनीता त्रिपाठी हुई। वहीं इंपावर इलाईट बिहार का खिताब मंजू प्रसाद ने अपने नाम किया, आपको बताते चले की 55 वर्षीय श्रीमती मंजू ने अपनी कला और दक्षिता का परचम लहराते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया और विजेता रही। डॉ. रोहिणी द्वारा दिए गए अवसर को पटल पर स्थापित कर नई इबारत लिखी, वहीं एंपावर मिसेज ब्रांड एंबेसडर दृष्टि कुमारी, एंपावर मिसेज क्लासिक डाॅ. मुक्ता रहीं। एंपावर मिस्टर बिहार का खिताब अक्षय कुमार झा ने अपने नाम किया, वही फर्स्ट रनर अप अतुल्य और सेकेंड रनर भावेश रहे। न्यायमंडल की भूमिका में डॉ. मधु सिंहा, डॉ. रिचा, डॉ. नम्रता तिवारी, रंजू सिंह, डॉ. एस.के पांडेय, डॉ. आर.के. गुप्ता, समर रियाज, फैशन डिजाइनर आस्था व मुस्कान ठाकुर थीं। बालीवुड सेलिब्रिटी राव रंविजय ने अपने संबोधन में शौ की सफलता के लिए शौ की डायरेक्टर मिसेज बिहार एवं मिसेज इंडिया 2023 डॉ. रोहिणी झां की जमकर सहाना की और जीते हुए प्रतिभागियों को अपने आगामी फिल्म और वेब सीरीज में काम करने का भरोसा दिया। वहीं टाउन डी.एस.पी ने डाॅ. रोहिणी की प्रशंसा करते हुए कहा ऐसे आयोजनों से हम नए और विकसित बिहार के लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे आयोजन से युवाओं को अवसर मिल रहा है और उनमें उत्साह का माहौल है।

0 Response to " एंपावर मिस्टर, मिसेज एवं मिस बिहार के ग्रांड फिनाले में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article