सर्वोदय हॉस्पिटल, फरीदाबाद में छोटे चीरे से हृदय की बड़ी सर्जरी संभवः
MICS तकनीक से पाएं डार्ट ऑपरेशन में जल्द रिकवरी और बेहतर परिणाम
मेडिकल क्षेत्र में आधुनिकता से हृदय सर्जरियों में काफी बदलाव आया है। आज मिनिमली इनवेसिव तकनीक द्वारा छोटे चीरे से ही बाईपास सर्जरी, ओपन हार्ट सर्जरी, दिल के छेद भरने की सर्जरी और अन्य बड़ी बीमारियों के लिए सर्जरी करना सम्भव है।
इस विषय पर बता रहें है सर्वोदय हॉस्पिटल, फरीदाबाद के सीनियर कार्डिओ-थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जन डॉ. वेद प्रकाश ।
क्या होती है मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी?
मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी एक आधुनिक सर्जिकल तकनीक है जिसमे पारंपरिक ओपन हार्ट सर्जरी की तुलना में छोटे चीरों के साथ हृदय की सर्जरी की जाती है। जहाँ ओपन हार्ट सर्जरी में छाती पर लम्बा चीरा लगाया जाता था, मिनिमली इनवेसिव तकनीक से छोटे चीरे से बड़ी से बड़ी सर्जरी करना संभव है। इस तकनीक में सर्जन्स शरीर पर छोटा चीरा करते है और फिर आधुनिक उपकरण व इमेजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके पसलियों, चेस्ट वॉल व ब्लड वेसल्स के बीच से हृदय के खराब हिस्सों तक पहुँचकर उनको रिपेयर करते हैं।
मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी किन सर्जरियों में है मददगार?
मिनिमली इनवेसिव सर्जरियों से हृदय की बड़ी बीमारियों का इलाज किया जा सकता है, इनमे शामिल
है.
• कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी (बंद हुई या सिकुड़ी हुई कोरोनरी धमनियों तक पहुँचने और उन्हें उनके बायपास करने के लिए सर्जरी)
ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट (खराब एओर्टिक वाल्व को बदलने के लिए सर्जरी)
माइट्रल वाल्व रिपेयर/रिप्लेसमेंट (हार्ट वाल्व के कार्य में सुधार लाने के लिए उनको रिपेयर करने के लिए या खराब वाल्व को आर्टिफिशियल वाल्व से बदलने के लिए सर्जरी)
एट्रिअल सेप्टल डिफेक्ट क्लोजर (वेन के माध्यम से कैथेटर द्वारा उपकरण लगाकर दिल के छेद भरने के लिए सर्जरी)
ए.वी.आर. (रोगग्रस्त या खराब एओर्टिक वाल्व को बदलने के लिए सर्जरी)
• डी.वी.आर (एओर्टिक और माइट्रल वाल्व दोनों को बदलने के लिए सर्जरी)
मरीजों को लाभ
शरीर पर छोटे चीरे से सर्जरी।
• कम निशान, कम ब्लड लॉस और इन्फेक्शन का न्यूनतम जोखिम।
मांसपेशियों और टिश्यू को कम से कम नुकसान।
• कम घाव और कम दर्द होने के साथ जल्द रिकवरी होती है।
• मरीजों को अक्सर अस्पताल में कम समय के लिए रुकना पड़ता है और वह अपनी सामान्य गतिविधियाँ
जल्द शुरू कर सकते हैं।
सम्पूर्ण कार्डियक सेंटर में पाएं बेहतर इलाज
आधुनिक तकनीकों और न्यूनतम चीरे की सर्जरी के साथ, हृदय की समस्याओं को कम जोखिम और कम जटिलताओं के साथ ठीक किया जा सकता है। हमारी वरिष्ठ विशेषज्ञों की टीम 4 महीने के बच्चे से लेकर 90 साल के व्यक्ति के हृदय की देखभाल के लिए उन्नत तकनीक और सुविधाएं प्रदान करती है जो उनके हृदय की सम्पूर्ण देखभाल के लिए अनिवार्य है। सर्वोदय हॉस्पिटल, फरीदाबाद में हम सुनिश्चित करते हैं कि हृदय सर्जरी के लिए आपको सबसे आधुनिक तकनीक और अनुभवी टीम का साथ मिले। सर्वोदय में हृदय या किसी अन्य बीमारी के इलाज से जुड़ी जानकारी के लिए 1800 3131414 पर कॉल करे।
0 Response to " सर्वोदय हॉस्पिटल, फरीदाबाद में छोटे चीरे से हृदय की बड़ी सर्जरी संभवः"
एक टिप्पणी भेजें