चिराग पासवान के नेतृत्व में होगा हाजीपुर का चहुंमुखी विकास-राजेश भट्ट

चिराग पासवान के नेतृत्व में होगा हाजीपुर का चहुंमुखी विकास-राजेश भट्ट


लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 राजेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान हाजीपुर की जनता का अपार सहयोग समर्थन और आशीर्वाद मिला है। वह स्पष्ट इस बात के संकेत है कि हाजीपुर के मतदाताओं ने इस बार एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी को भारी मतों से विजय का संकल्प ले लिया है। डॉ0 भट्ट ने कहा कि इस बार चुनाव प्रचार के दौरान समाज के हरेक वर्ग चाहे अगड़ा हो पिछड़ा हो दलित हो महादलित हो अल्पसंख्यक हो या महिला और बुर्जुग हो समाज के सभी वर्गों से आने वाले हाजीपुर की जनता में जो उत्साह देखी गई है वह पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण स्व0 रामविलास पासवान जी के चुनाव प्रचार के दौरान ही देखी जाती थी। हाजीपुर से उन्हें जो लगाव था वहीं लगाव चिराग के साथ भी देखी गई। इसी हाजीपुर लोकसभा की देवतुल्य मतदाताओं ने दिवंगत नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 रामविलास पासवान जी को अपना अप्रत्याशित मत देकर उनका नाम सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले सांसद के रूप में गिनीज बूक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था। 2024 में भी जनता के आशीर्वाद से उस रिकॉर्ड को फिर से श्री चिराग के पक्ष में देने का मन बना लिया है। डॉ0 भट्ट ने दावा किया है कि इस बार हाजीपुर के सारे रिकॉर्ड जनता जर्नादन के आशीर्वाद से टूटेगा और श्री चिराग पासवान के नेतृत्व में हाजीपुर का चहुंमूखी विकास होगा। श्री चिराग ने चुनाव प्रचार के दौरान लगातार ये बातें कहीं कि हाजीपुर के नेता नही हाजीपुर का बेटा बन कर सेवा करूंगा। श्री चिराग ने संकल्प लिया है कि अपने पिताजी और नेता स्व0 रामविलास पासवान जी के अधूरें सपनों को पूरा करेंगे, जो उन्होंने देखा था। 



0 Response to " चिराग पासवान के नेतृत्व में होगा हाजीपुर का चहुंमुखी विकास-राजेश भट्ट"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article