विज्ञप्ति यात्रियों का मोबाइल चोरी करने का योजना बनाने वाला गिरोह गिरफ्तार

विज्ञप्ति यात्रियों का मोबाइल चोरी करने का योजना बनाने वाला गिरोह गिरफ्तार

 

दिनांक:-04.05.24


रेल क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर "OPERATION CLEAN" के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव, के मद्देनजर अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-03.05.24 को गया रेलवे स्टेशन के वागेश्वरी गुमटी के पास तीन व्यक्ति आपस में बैठकर बाते कर रहे थे। पुलिस बल को देखकर उक्त तीनों व्यक्ति तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस बल द्वारा भागने का कारण पुछने पर तीनों व्यक्तियों द्वारा बतलाया गया की हमलोग वापस में बैठकर चोरी का योजना बना रहे थे। नाम-पता पूछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. आजाद कुमार 02. कृष्णा कुमार उर्फ टकटक एवं 03. मो० नदीम बताया गया। तीनों व्यक्तियों का विधिवत तालाशी लिये जाने के कम में उन तीनों के पास से कुल 05 मोबाईल, 02 कैची एवं 02 ब्लेड का टुकड़ा बरामद किया गया। उक्त सभी मोबाईल के बारे में पूछने पर बताया गया कि किसी यात्री का है जो हमलोग चोरी किये है।


इस संबंध में रेल थाना गय कांड सं3-80/24, दिनांक-03.05.24, धारा-401,414 भा०८०वि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-


01. आजाद कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता-राजु पासवान, पता-वागेश्वर मंदीर वार्ड नं०-06, आना डेल्हा, जिला गया।


02. कृष्णा कुमार उर्फ टकटक उम्र करीब 19 वर्ष 06 माह पे०-मुन्ना सहनी, सा०-वागेश्वर गुमटी वार्ड नं0-06, थाना-डेल्हा, जिला-गया।


03. मो० नदीम उम्र करीब 24 वर्ष पे०-मो० शहबाज, पता-टिकिया पाड़ा मटिया बुरूल पी० 122, थाना-गार्डेन रिच, जिला 24 परगना कोलकता।


बरामद समानः


03 स्क्रीनटच मोबाइल, 02 की पैड मोबाईल, 02 कैची, 02 ब्लेड का टुकड़ा। (कुल अनुमानित राशि लगभग 55,000/-रूपये)


टीम का नाम।


01. पु०अ०नि० लक्ष्मी देवी, रेल थाना गया।


02.


सि0/88 रंजीत कुमार, रेल थाना गया।


03. सि०/60 कुणाल सिंह, रेल थाना गया।


सि0/476 उमेश कुमार, रेल थाना गया। 05. सि0/65 नीरज कुमार, रेल थाना गया।


0 Response to "विज्ञप्ति यात्रियों का मोबाइल चोरी करने का योजना बनाने वाला गिरोह गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article