युनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के द्वारा वर्ल्ड थैलेसीमिया ड्राइव डे 94वा रक्तदान कैंप का किया गया आयोजन जिसमे 387 रक्तवीर एवं रक्त वीरांगनाओं ने रक्तदान किया

युनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के द्वारा वर्ल्ड थैलेसीमिया ड्राइव डे 94वा रक्तदान कैंप का किया गया आयोजन जिसमे 387 रक्तवीर एवं रक्त वीरांगनाओं ने रक्तदान किया


 387 रक्तवीर एवं रक्त वीरांगनाओं ने  रक्तदान किया,यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के द्वारा वर्ल्ड थैलेसीमिया  ड्राइव डे पर 94 वा मेगा रक्तदान कैम्प का आयोजन अंकुश मैथेमेटिक्स कैंपस किसान कोल्ड  स्टोरेज मुसल्लाहपुरहाट पटना में किया गया रक्तदान शिविर में 3 मेडिकल टीम पी एम सी एच, महावीर कैंसर संस्थान पटना एवं निरामया ब्लड मौजूद रही,रक्तदान का उद्घाटन  सीआईडी के (PB) डायरेक्टर  विपिन कुमार चौधरी  एवं अंकुश सर , विजय सर, ने  किया रक्तदान, शिविर में अंकुश सर , जय कुश सर का कहना  की  रक्तदान से  बड़ा  कोई  दान  नहीं  होता है  इसलिए सभी नवयुवकों  को  रक्तदान  करना चाहिए जिससे  किसी को जीवन  बचाया जा सके,यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट  टीम के अध्यक्ष अमरजीत कुमार, सचिव सत्यदीप पाठक, कोषाध्यक्ष आमोद कुमार ,उपाध्यक्ष पुष्पलताकुमारी, मनोज कुमार मंडल, गौतम सोनी, मुकुल कुमार  चौधरी , रंजना मेहता , प्रिंस सिंह अभिषेक कुमार, अमित मिश्रा, सोमनाथ कुमार, मुकुल कुमार चौधरी, मंटू कुमार  , मनोज  यादव, गोलू  कुमार , आलोक आजाद,राकेश रंजन, सुधांशु, प्रफुल्ल मिश्रा, राजा ,रिशू , प्रेम कुमार , फिरोज अख्तर अन्य सदस्य कैम्प  में  मौजूद रहे ,यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम 7 हज़ार से ज़्यादा जरूरतमंद लोंगो को निशुल्क रक्त से मदद कर चुकी है। यह टीम 2017 से कार्य कर रही हैं।

0 Response to "युनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के द्वारा वर्ल्ड थैलेसीमिया ड्राइव डे 94वा रक्तदान कैंप का किया गया आयोजन जिसमे 387 रक्तवीर एवं रक्त वीरांगनाओं ने रक्तदान किया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article