इंडिया स्किल्स 2023 - 24 स्किल ओलिंपियाड भाग लेने रवाना हुए बिहार के 39 युवा

इंडिया स्किल्स 2023 - 24 स्किल ओलिंपियाड भाग लेने रवाना हुए बिहार के 39 युवा


- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफल होने वाले युवाओं का हुआ चयन, अब राष्ट्रीय स्तर पर सफल होने पर मिलेगा फ़्रांस के लियोन जाने का अवसर 


- 14 से 19 मई  तक दिल्ली, गांधीनगर (गुजरात), बैंगलोर और मणिपाल (मैंगलोर) में होगा इंडिया स्किल्स 2023 - 24 स्किल ओलिंपियाड का आयोजन 



पटना, 14 मई 2024 : राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिहार के बच्चों को एक वैश्विक मंच प्रदान करने के लिए श्रम संसाधन विभाग, बिहार के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रहे इंडिया स्किल्स 2023 - 24 स्किल ओलिंपियाड भाग लेने के लिए आज बिहार के 39 युवा रवाना हुए. ये प्रतिभागी 14 मई 2024 से 19 मई 2024 तक देश के 4 जगहों पर आयोजित हो रहे इंडिया स्किल्स 2023 - 24 स्किल ओलिंपियाड में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने कौशल को राष्ट्रीय मंच पर कुशलतापूर्वक प्रदर्शित करेंगे. इस प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली (28 बच्चे), गाँधीनगर (गुजरात में 2 बच्चे), बैंगलोर (6 बच्चे) और मणिपाल (मैंगलोर में 3 बच्चे) में हो रहा है. 



इंडिया स्किल्स 2023-24 एक कौशल विकास प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के कौशल को प्रोत्साहित करना और उन्हें बढ़ाना है.  साथ ही उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिताओं के लिये तैयार करना है. इंडिया स्किल्स, वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता का अग्रदूत है. राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया स्किल्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी वैश्विक आयोजन के तहत फ़्रांस के लियोन में होने वाले वर्ल्ड स्किल्स में भाग लेने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा इंडिया स्किल्स 2023 - 24 स्किल ओलिंपियाड के  विजेता बच्चे को राज्य सरकार भी पुरुस्कृत किया जायेगा. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रोज़गार योग्य कौशल को बढ़ावा देना है, यह कार्यक्रम बाज़ार की ज़रूरतों के अनुरूप रोज़गार योग्य कौशल विकसित करने के महत्त्व को रेखांकित करता है, जिससे उद्योग जगत में कार्यबल की स्वीकार्यता बढ़ती है. 

इंडिया स्किल्स 2023-24 प्रतियोगिता के तहत बिहार के युवा प्रतिभागी कुल 33 विधाओं क्रमश: ऑटोनोमस मोबाइल रोबोटिक्स, बेकरी, कैबिनेट मेकिंग, कार्पेंटिंग, कारपेंट्री, क्लाउड कंप्यूटिंग, सीएनसी मिलिंग, सीएनसी टर्निंग, साइबर सेक्युरिटी, इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन टेक्नोलॉजी, फ्लोरिस्टी, ग्राफ़िक डिजाईन, हेयर ड्रेसिंग, होटल रिसेप्शन, इंडस्ट्री 4.0, इनफार्मेशन नेटवर्क केबलिंग, आईटी सोफ्टवेयर सोल्यूशन फॉर बिजनेस, ज्वेलरी, लोजिस्टिक एंड फ्रेट फॉरवार्डिंग, मेकट्रोनिक्स, मोबाइल एप डेवलपमेंट, पेंटिंग एंड डेकोरेटिंग, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, रिन्यूअल एनर्जी, रेस्टोरेंट सर्विस, रोबोट सिस्टम इंटीग्रेशन, विसुअल मर्चेंडाइजिंग, वाटर टेक्नोलॉजी, वेब टेक्नोलॉजी, वेल्डिंग जैसी विधा में भाग ले रहे हैं. 


मालूम हो कि वर्ल्ड स्किल्स इंटरनेशनल द्वारा आयोजित वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता द्विवार्षिक तौर पर आयोजित की जाती है, जिसमें 86 सदस्य देश शामिल होते हैं. ये प्रतियोगिताएँ उच्च प्रदर्शन के लिये एक बेंचमार्क के रूप में कार्य करती हैं और व्यावसायिक उत्कृष्टता का मूल्यांकन करने हेतु एक उद्देश्यपूर्ण साधन प्रदान करती हैं.

0 Response to "इंडिया स्किल्स 2023 - 24 स्किल ओलिंपियाड भाग लेने रवाना हुए बिहार के 39 युवा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article